31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Patrika news : गुजरात में अब तक 40.46 लाख हेक्टेयर खरीफ फसलों की बुवाई

पिछले वर्ष से दस लाख हेक्टेयर अधिक, कुल बुवाई में 50 फीसदी कपास

2 min read
Google source verification
Ahmedabad Patrika news : गुजरात में अब तक 40.46 लाख हेक्टेयर खरीफ फसलों की बुवाई

Ahmedabad Patrika news : गुजरात में अब तक 40.46 लाख हेक्टेयर खरीफ फसलों की बुवाई

अहमदाबाद. गुजरात में मानसून की बारिश होने के बाद किसानों ने खरीफ फसलों की तेजी से बुवाई शुरू की है। जिसके चलते पिछले वर्ष इस अंतराल की तुलना में इस बार 10 लाख हेक्टेयर अधिक बुवाई हो गई है। सबसे अधिक कपास की बुवाई की गई है जो 50 फीसदी से भी अधिक है।

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के अनुसार गुजरात में अच्छी बारिश होने के कारण सोमवार तक 40.46 लाख हेक्टेयर जमीन में खरीफ की बुवाई हो चुकी है। पिछले वर्ष इस समय अंतराल तक 30.20 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई की गई थी।

उन्होंने कहा कि कपास की उत्पादन के मामले में गुजरात अग्रणी राज्य है। हर वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक कपास की बुवाई होती है। पिछले वर्ष राज्य में इस समय अंतराल तक 15.26 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई की गई थी जो इस बार 20.25 लाख हेक्टयर है। इस बार यह पांच लाख अधिक हेक्टयर है।15.11 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई

कपास के बाद राज्य में तिलहन की फसलों की बुवाई की गई है। इन फसलों की अब तक 15.11 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो गई है जो पिछले वर्ष इस समय तक 11.02 हेक्टेयर थी। तिलहन में सबसे अधिक मूंगफली की बुवाई की जाती है। इस बार 13.28 लाख हेक्टेयर जमीन में मूंगफली की बुवाई की है जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन लाख हेक्टयर अधिक है। राज्य में मुख्य खरीफ की फसलों में कपास, मूंगफली, अरंडी, तिल, सोयाबीन, धान, ज्वार आदि हैं।.............

7 से 9 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र के तीन जिलों, वलसाड में भारी बारिशमौसम विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में 7 से 9 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र के अमरेली, गिर सोमनाथ, नवसारी व दक्षिण गुजरात के वलसाड में भारी बारिश की संभावना है। इस सप्ताह में राज्य भर में बरसात होगी। सिंचाई विभाग के मुताबिक राज्य में 206 में से 23 हाई अलर्ट पर हैं जबकि 14 अलर्ट और 10 चेतावनी के स्तर पर हैं।

गांधीनगर के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में मंगलवार को वेदर वॉच ग्रुप की बैठक हुई। राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ए़ऩ़डीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि बारिश की परिस्थितियों को देखते हुए तैनाती के प्लान तैयार किए गए हैं और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।