31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात ‘स्टेमÓ क्विज का फाइनल हुआ, विजेताओं को सम्मान

STEM, quiz, gujarat, winner, students, science and technology: - 5.40 लाख विद्यार्थियों ने लिया था भाग, गुजरात की स्टैम पहेली देश में अपनाया जाएगा: वाघाणी

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात 'स्टेमÓ क्विज का फाइनल हुआ, विजेताओं को सम्मान

गुजरात 'स्टेमÓ क्विज का फाइनल हुआ, विजेताओं को सम्मान

गांधीनगर. गुजरात काउंसिल एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी (गुजकोस्ट) की ओर से दिसम्बर में गुजरात स्टैम क्विज: नई पीढ़ी का नया सफर क्विज का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल रविवार को अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को एक करोड़ रुपए के आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। यह क्विज प्रतियोगिता शिक्षा, मनोरंजन और स्पद्र्धा का त्रिवेणी संगम बन गई।

इस मौके पर शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि विज्ञान आधारित समाज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सपना देखा था वह अब साकार हो रहा है। गुजरात में विज्ञान एवं तकनीक क्षेत्र में विभिन्न पहल की गई है, जिसमें स्टैम पहेली भी एक है। जिलास्तर तक ये प्रतियोगिता करने को लेकर उन्होंने प्रतिबद्धता जताई। गुजरात ने स्टैम पहेली का जो कंसेप्ट (विचार) अपनाया है वह भारतभर में अपनाया जाएगा। एक तरीके से वि5ान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित (स्टैम) के क्षेत्र में यह भारत की सबसे बडी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में राज्य के 33 जिलों और आठ महानगरपालिकाओं के 5 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में गुजरात के अलग-अलग बोर्ड, के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया।

विज्ञान एवं तकनीक विभाग के सचिव विजय नेहरा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर गुजरात सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग की उप सचिव गार्गी जैन भी उपस्थित थी। मंत्री ने विज्ञान एवं तकनीक विभाग के सलाहकार नरोत्तम साहू और उनकी टीम को बधाई दी।

गुजरात स्टैम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अनोखी प्रवृत्ति है, जिसमें शिक्षा, मौज और प्रतियोगिता शामिल है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान, तकनीक और गणित के प्रति जानकारी देना और जागरूक करना है।