30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंती भानुशाली की हत्या : अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी: रूपाणी

-सीएम ने भानुशाली की हत्या की निंदा की

2 min read
Google source verification
Vijay Rupani, Jayanti Bhanushali murder

जयंती भानुशाली की हत्या : अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी: रूपाणी

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ जिले के अबडासा से भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या की निंदा की है। भानुशाली की हत्या को दु:खद बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के जड़ तक जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में रेलवे पुलिस, आरपीएफ और जिला पुलिस को निर्देश दिए।


मोबाइल कॉल रिकार्ड की जांच

अहमदाबाद. सीआईडी क्राइम व रेलवे की टीम इस गंभीर घटना की जांच में जोर-शोर से लग गई है। बताया जाता है कि भानुशाली पर पांच राउंड फायरिंग की गई। पुलिस मृत भाजपा नेता के कॉल रिकार्ड और मोबाइल टावर डाटा की जांच आरंभ कर दी है। एसी फस्र्ट क्लास डिब्बे में चार यात्री थे। इनके बयान लिए गए हैं।

भानुशाली पर पांच राउंड फायरिंग

बताया जाता है भानुशाली पर पांच राउंड फायरिंग की गई। इसमें 3 मिस फायर हो गई वहीं 2 गोली उनके शरीर पर लगी।

नरोडा में होगा अंतिम संस्कार

भानुशाली के मृत देह का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। अब बुधवार को अहमदाबाद के नरोडा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

जयंती भानुशाली हत्या प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें छबील पटेल, मनीषा गोस्वामी, सिद्धार्थ पटेल, जयंती ठक्कर व उमेश परमार शामिल हैं। मृतक जयंती भानुशाली के भतीजे ने इस मामले में रेलवे पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज की है। छबील पटेल कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं।
उधर इस मामले में शंकास्पद छबील पटेल के अमरीका भागने का पता चला है। मृतक की पत्नी ने यह दावा किया है कि छबील पटेल अमरीका भाग गया है।

गृह राज्य मंत्री ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

बताया जाता है कि हाई प्रोफाइल राजनीतिक हत्या के बाद गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मंगाई है। इतना ही नहीं गृह राज्य मंत्री ने मोरबी पुलिस और रेलवे पुलिस से भी भी रिपोर्ट मांगी है।