
मुदित अक्षय नडियापरा।
राजकोट. शहर के एक स्कूल में सोमवार सुबह एक छात्र बेहोश होकर गिर गया। सिविल अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित किया। चिकित्सकों ने छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की संभावना जताई है।
शहर में शास्त्री मैदान के समीप एक स्कूल में कक्षा में मुदित अक्षय नडियापरा (17) अचानक गिर गया। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसे कक्षा में पसीना आने लगा और वह अचानक बेहोश हो गया।उसे 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचाने पर चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित किया। चिकित्सकों ने छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की संभावना जताई है।
मृतक का परिवार लालबहादुर शास्त्री बस्ती में रहता है। उसके पिता अक्षय सिविल अस्पताल में सुरक्षा गार्ड हैं। उनके दो बेटों में से एक मुदित सोमवार सुबह स्कूल गया था, उसने पांच पीरियड तक पढ़ाई की। एक पीरियड में उसे अचानक पसीना आने लगा। वह अचानक नीचे गिर गया। अन्य छात्रों ने उसे उठाया। इस दौरान शिक्षक और प्राचार्य दौड़कर छात्र के पास पहुंचे।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के साथ ईएमटी वहां पहुंचे। मौके पर ही सीपीआर दिया गया। लेकिन कोई फर्क न देख उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। जहां सीआरपी समेत इलाज किया गया। लेकिन छात्र की जान नहीं बचाई जा सकी। आखिरकार चिकित्सकों ने छात्र मुदित को मृत घोषित कर दिया।
खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। शिक्षक व छात्र भी वहां पहुंचे। मुदित की मौत की खबर सुनकर सभी शोक मग्न हो गए। चिकित्सकों के मुताबिक ऐसा लगता है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोरोना वैक्सीन की दो खुराक ली थी
मृतक छात्र मुदित के परिजनों ने बताया कि कोरोना के दौरान मुदित ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। गौरतलब है कि उम्र में दिल के दौरे से मौतें बढ़ रही हैं। पहले, हृदय रोग की व्यापकता मध्यम आयु वर्ग, परिपक्व या बुजुर्गों में देखी जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय से युवावस्था और किशोरावस्था में भी दिल का दौरा पड़ने से मौत के मामले सामने आए हैं। गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान रिबडा के समीप 14 साल का एक छात्र गिर कर बेहोश हो गया था, उसकी मौत हुई थी।
Published on:
17 Jul 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
