
गांधीनगर में कोबा स्थित महावीर जैन आराधना केन्द्र में महावीरालय जिनप्रसाद के शिखर से मूलनायक महावीर स्वामी की प्रतिमा के ललाट पर शुक्रवार दोपहर में देदीप्यमान सूर्यकिरण।
गांधीनगर. यहां कोबा क्षेत्र स्थित महावीर जैन आराधना केन्द्र में महावीरालय जिनप्रसाद के शिखर से मूलनायक महावीर स्वामी की प्रतिमा के ललाट पर शुक्रवार दोपहर ठीक 2.07 बजे सूर्यकिरण देदीप्मान हुई। लाइव प्रसारण के जरिए देश-विदेश से 60 हजार से अधिक भक्तों ने इस क्षण का लाभ लिया।
गांधीनगर में कोबा क्षेत्र स्थित महावीर जैन आराधना केन्द्र के ट्रस्टी श्रीपालभाई आर. शाह के अनुसार कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गए लॉक डाउन के कारण मूलनायक महावीर स्वामी की प्रतिमा के ललाट पर देदीप्मान हुई सूर्यकिरण का इस वर्ष केवल यू-टयूब चैनल आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज पर जीवंत प्रसारण किया गया। अहमदाबाद, गुजरात, भारत, अमरीका, कनाडा आदि से करीब 60 हजार से अधिक भक्तों ने लाइव दर्शन का लाभ लिया।
आचार्य कैलाशसागरसूरीश्वर के कालधर्म (निधन) दिवस की स्मृति में केन्द्र में महावीरालय जिनप्रसाद के शिखर से मूलनायक महावीर स्वामी की प्रतिमा के ललाट पर शुक्रवार दोपहर ठीक 2.07 बजे सूर्यकिरण देदीप्मान हुई। यह क्रम 33 वर्ष से जारी है।
Published on:
22 May 2020 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
