
इन फ्लू मरीजों की संख्या 4000 के पार, 119 की मौत
अहमदाबाद. राज्य में इस वर्ष मंगलवार तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। इस समय अवधि में रोग से 119 की मौत भी हो गई। मंगलवार को एक ही दिन में 50 मरीज सामने आए हैं जबकि एक की मौत बताई जा रही है।
गुजरात में पिछले छह माह से स्वाइन फ्लू का प्रकोप है। इस वर्ष के ही लगभग ढाई महीने में ही मरीजों की संख्या 4019 हो गई है। इनमें से ११९ की मौत भी हो गई। मंगलवार को एक ही दिन में सामने आए नए ५० मरीजों में से सबसे अधिक १८ अहमदाबाद महानगरपालिका क्षेत्र के हैं। इस सीजन में राज्य में सबसे अधिक स्वाइन फ्लू का प्रकोप अहमदाबाद शहर में ही रहा है। शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या १२०० के आसपास पहुंची है और २३ की अब तक मौत भी हो गई । अहमदाबाद के अलावा नए मरीजों में सूरत मनपा में आठ, वडोदरा मनपा और बनासकांठा जिले में चार-चार की पुष्टि हुई है। वहीं साबरकांठा में तीन, पाटण में दो, भावनगर मनपा, महेसाणा जिला, राजकोट जिला, गांधीनगर, अहमदाबाद जिला, बोटाद जिला, जामनगर मनपा, अरवल्ली, भरुच, सुरेन्द्रनगर और पंचमहाल में एक-एक मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को एक मरीज की मौत भी बताई जा रही है। इसके साथ ही रोग से मरने वालों की संख्या भी ११९ पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक इस रोग से ३४३९ मरीज उबर गए हैं। उन्हें अस्पतालों से भी छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल ४६१ मरीज विविध अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
Published on:
12 Mar 2019 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
