2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 4000 के पार, 119 की मौत

-एक दिन मेें पचास मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
swine flu

इन फ्लू मरीजों की संख्या 4000 के पार, 119 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में इस वर्ष मंगलवार तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। इस समय अवधि में रोग से 119 की मौत भी हो गई। मंगलवार को एक ही दिन में 50 मरीज सामने आए हैं जबकि एक की मौत बताई जा रही है।
गुजरात में पिछले छह माह से स्वाइन फ्लू का प्रकोप है। इस वर्ष के ही लगभग ढाई महीने में ही मरीजों की संख्या 4019 हो गई है। इनमें से ११९ की मौत भी हो गई। मंगलवार को एक ही दिन में सामने आए नए ५० मरीजों में से सबसे अधिक १८ अहमदाबाद महानगरपालिका क्षेत्र के हैं। इस सीजन में राज्य में सबसे अधिक स्वाइन फ्लू का प्रकोप अहमदाबाद शहर में ही रहा है। शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या १२०० के आसपास पहुंची है और २३ की अब तक मौत भी हो गई । अहमदाबाद के अलावा नए मरीजों में सूरत मनपा में आठ, वडोदरा मनपा और बनासकांठा जिले में चार-चार की पुष्टि हुई है। वहीं साबरकांठा में तीन, पाटण में दो, भावनगर मनपा, महेसाणा जिला, राजकोट जिला, गांधीनगर, अहमदाबाद जिला, बोटाद जिला, जामनगर मनपा, अरवल्ली, भरुच, सुरेन्द्रनगर और पंचमहाल में एक-एक मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को एक मरीज की मौत भी बताई जा रही है। इसके साथ ही रोग से मरने वालों की संख्या भी ११९ पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक इस रोग से ३४३९ मरीज उबर गए हैं। उन्हें अस्पतालों से भी छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल ४६१ मरीज विविध अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।