
ahmedabad
अहमदाबाद।प्रदेश के अधिकांश भागों में सोमवार शाम से लेकर मंगलवार तक बारिश हुई। मंगलवार सुबह आठ बजे पूरे हुए चौबीस घंटों के दौरान 168 तहसीलों में हल्की से लेकर चार इंच तक बारिश हुई है। जिसकी वजह से अनेक गांवों और शहरों में निचले इलाकों में पानी भर गया।
इस समय अवधि में अहमदाबाद शहर में भी एक इंच पानी गिरा। इसके बाद मंगलवार दोपहर को पूर्वी क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। सुबह से ही बारिश जारी रही थी। सबसे अधिक तीन इंच बारिश पूर्व जोन में दर्ज की गई। इसके अलावा दो इंच से अधिक दक्षिण जोन, उत्तर जोन और मध्य जोन, पश्चिम जोन में लगभग डेढ़-डेढ़ इंच तक पानी गिरा। शहर में औसतन 44 मिलीमीटर बारिश हुई है।
राज्य में मंगलवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक उत्तर-पूर्व मध्य और दक्षिण गुजरात में अच्छी बारिश हुई। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार इन आठ घंटों के दौरान 59 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है। इनमें सबसे अइधक चार इंच संतरामपुर तहसील तो धरपुर, खरेगाम व महुधा में तीन-तीन इंच बारिश हुई।
उमरेठ में चार इंच
आणंद संवाददाता के अनुसार जिले में सोमवार रात आठ बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही थी। जिले के उमरेठ में सर्वाधिक चार इंच तक पानी गिरा। जिसकी वजह से किसानों में खुशी व्याप्त है। यहां के अधिकांश किसानों ने धान रोपने की तैयारी जताई है। यह मौसम की सबसे अधिक बारिश है।
दस घटे के दौरान उमरेठ के अलावा आंणद में तीन इंच बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर में गणेश चौकड़ी, वल्लभविद्यानगर रोड, भालेज रेलवे फाटक और इन्दिरा प्रतिमा मार्ग पर पानी भरने से मंगलवार सुबह से ही वाहन चालकों को परेशानी हुई। बोरसद में डेढ़ इंच, आंकलाव में आधा इंच, पेटलाद में डेढ़ इंच, सोजित्रा में दो इंच के करीब और खंभात में एक इंच बारिश हुई। इस दौारन शहर में वृक्ष गिरने व गड्ढे होने की खबर है।
निचले इलाकों में भरा पानी
महेसाणा संवाददाता के अनुसार जिले में सबसे अधिक चार इंच बारिश महेसाणा तहसील में ही हुई है। जिसकी वजह से शहर के सोमनाथ रोड, समेत इनेक इलाकों में पानी भर गया। महेसाणा के तालाब का भी जलस्तर बढ़ गया है।
जबकि गोपी नाले और भामरिया नाले में पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। जिले में सोमवार सुबह से ही मौसम में परिवर्तन हुआ था। उसके बाद शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिले के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी है।
बारिश से बिजली गुल
पालनपुर संवाददाता के अनुसार बनासकांठा जिले में सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार तक जारी रही। इस दौरान पालनपुर (72 मिलीमीटर), दांता में (77) में सबसे अधिक बारिश हुई। जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। पालनपुर के अलावा अमरीगढ़ में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। इसकेअलावा दांता में में तीन इंच, दांतीवाड़ा में दो इंच से अधिक बारिश हुई है। पूरे जिले में बारिश होने के कारण किसानों में खुसी का माहौल है।
भारी बारिश की चेतावनी, एनडीआरएफ की टीमें स्टेन्डबाय
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार एवं गुरुवार को प्रदेश के गुजरात रीजन एवं दमन, दादरा नागर हवेली में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए एनडीआरएफ की एक टीम को सूरत एक को अमरेली छह टीमों को वडोदरा व चार टीमों को गांधीनगर में स्टेन्डबाय रखा गया है। संकेत दिए गए हैं कि अहमदाबाद समेत गुजरात रीजन के कुछ इलाकों में बुधवार को भारी से भारी बारिश संभव है। गुरुवार को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
तापमान में कमी
राजधानी गांधीनगर, अहमदाबाद और इडर में मंगलवार को तापमान में भारी गिरवाट आई है। राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह से अहमदाबाद और ईडर में 28.2 डिग्री तापमान रहा। हालांकि इस दौरान अद्र्रता 94 फीसदी दर्ज की गई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
