22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने में टिप्स प्रोसीजर मददगार

छह माह में एक ही मरीज के पेट से निकाला जा चुका है 100 लीटर से अधिक पानी

2 min read
Google source verification
पेट में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने में टिप्स प्रोसीजर मददगार

पेट में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने में टिप्स प्रोसीजर मददगार

लिवर सिरोसिस के चलते पेट में पानी भरने की समस्या से ट्रांसजगुलर इंट्राहैपेटिक पोर्टोसिस्टेमिक शंटिंग (टिप्स) प्रोसीजर से निजात मिल सकती है। अहमदाबाद में लिवर सिरोसिस के बाद एक मरीज के पेट से बार-बार पानी निकाला जा रहा है। छह माह में 100 लीटर से भी अधिक पानी निकाला जा चुका है। शराब के अधिक सेवन के बाद खराब होने वाले इस तरह के लिवर में यह पद्धति काफी उपयोगी साबित हो रही है।

अहमदाबाद के वरिष्ठ लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण बोहरा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लिवर सिरोसिस का एक मरीज के पेट में लगातार पानी भर रहा है और अस्पताल में उसे निकाला जा रहा है। पेट में पानी भरने की इस समस्या को चिकित्सकीय भाषा में रिफेक्ट्री एसाइटिस कहा जाता है। अब तक 100 लीटर से भी अधिक पानी निकाला जा चुका है। ऐसे में स्थायी उपचार के लिए लिवर ट्रांसप्लांट उचित समाधान है। टिप्स प्रोसीजर से भी पानी भरने की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। हालांकि इस पद्धति का खर्च लगभग चार लाख के आसपास होता है।

उन्होंने बताया कि लिवर सिरोसिस के एक मरीज का 10 वर्ष पूर्व टिप्स पद्धति से उपचार किया था जो आज भी अच्छा जीवन जी रहा है। हालांकि बीमार होने के बाद उसने शराब का सेवन बंद कर दिया था। लिवर सिरोसिस के मामलों में 90 फीसदी तक पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकती है।

क्या है टिप्स प्रोसीजर

क्या है टिप्स प्रोसीजर
यह ऐसा प्रोसीजर है, जिसमें चिकित्सक मरीज की गर्दन की एक शिरा से होकर सुई के साथ कैथेटर डालते हैं और उसे लिवर की हाई प्रेशर और लॉ प्रेशर की नसों के साथ जोड़ दिया जाता है। इससे लिवर पर पडऩे वाले उच्च दवाब को नियंत्रण में लाया जाता है। लिवर सिरोसिस से होने वाली जटिलताओं को कम करने में आसानी होगी।