1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज बीआरटीएस के सात रूट रहेंगे बंद

रथयात्रा को लेकर...

less than 1 minute read
Google source verification
Today 7 routes of BRTS will remain closed

आज बीआरटीएस के सात रूट रहेंगे बंद

अहमदाबाद. शहर में निकलने वाली रथयात्रा के मद्देनजर गुरुवार को बीआरटीएस के सात रूट आवागमन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य कई मार्गों पर आंशिक बदलाव किया गया है तो कुछ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
महानगरपालिका संचालित बीआरटीएस की झुंडाल सर्कल से नारोल रूट नंबर सात, नारोडा गाम से इस्कोन चार रास्ता रूट नंबर आठ, ओढव से एल.डी. इन्जीनियरिंग कॉलेज तक रूट नंबर ११, भाडज सर्कल से साइंस सिटी एप्रोच रूट नंबर १३, नरोडा गाम से वासणा (वाया कालूपुर, गीतामंदिर) तक रूट नंबर १४, आरटीओ सकर््यूलर रूट नंबर १०१ तथा आरटीओ एन्टी सकर््यूलर रूट नंबर २०१ की बसेें गुरुवार को बंद रहेंगी।
इन रूटों पर आंशिक बदलाव
ओढव से साइंस सिटी एप्रोच/भाडज सर्कल (रूट नंबर दो की जगह भाडज सर्कल से सरकारी लियो प्रेस और ओढव रिंग रोड से अजित मिल तक चलाई जाएंगी। जबकि झुंडाल सर्कल से एल.डी. इन्जीनियरिंग कॉलेज (रूट नंबर चार) की बस को झुंडाल सर्कल से विश्वकर्मा कॉलेज होकर एलडी इन्जीनियरिंग कॉलेज तक चलाया जाएगा। मणिनगर से गोता क्रॉस रोड तक चलने वाली रूट नंबर नौ के बदले गोता क्रॉस रोड से लो गार्डन तक चलाई जाएगी।
इन रूटों पर कोई बदलाव नहीं
मणिनगर रेलवे स्टेशन से घूमा गाम तक चलने वाली रूट नंबर एक, आरटीओ सर्कल से मणिनगर तक चलने वाली रूट नंबर तीन, वासणा गाम से नरोडा गाम तक चलने वाली रूट नंबर पांच, नारोल से नरोडा एस.टी. वर्कशॉप तक चलने वाली रूट नंबर छह और आरटीओ सर्कल से सीटीएम क्रॉस रोड तक चलने वाली रूट नंबर १२ की बसों में कोई बदलाव नहीं किया गया। ये बसें नियमित रूप से दौड़ेंगी।