
आज बीआरटीएस के सात रूट रहेंगे बंद
अहमदाबाद. शहर में निकलने वाली रथयात्रा के मद्देनजर गुरुवार को बीआरटीएस के सात रूट आवागमन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य कई मार्गों पर आंशिक बदलाव किया गया है तो कुछ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
महानगरपालिका संचालित बीआरटीएस की झुंडाल सर्कल से नारोल रूट नंबर सात, नारोडा गाम से इस्कोन चार रास्ता रूट नंबर आठ, ओढव से एल.डी. इन्जीनियरिंग कॉलेज तक रूट नंबर ११, भाडज सर्कल से साइंस सिटी एप्रोच रूट नंबर १३, नरोडा गाम से वासणा (वाया कालूपुर, गीतामंदिर) तक रूट नंबर १४, आरटीओ सकर््यूलर रूट नंबर १०१ तथा आरटीओ एन्टी सकर््यूलर रूट नंबर २०१ की बसेें गुरुवार को बंद रहेंगी।
इन रूटों पर आंशिक बदलाव
ओढव से साइंस सिटी एप्रोच/भाडज सर्कल (रूट नंबर दो की जगह भाडज सर्कल से सरकारी लियो प्रेस और ओढव रिंग रोड से अजित मिल तक चलाई जाएंगी। जबकि झुंडाल सर्कल से एल.डी. इन्जीनियरिंग कॉलेज (रूट नंबर चार) की बस को झुंडाल सर्कल से विश्वकर्मा कॉलेज होकर एलडी इन्जीनियरिंग कॉलेज तक चलाया जाएगा। मणिनगर से गोता क्रॉस रोड तक चलने वाली रूट नंबर नौ के बदले गोता क्रॉस रोड से लो गार्डन तक चलाई जाएगी।
इन रूटों पर कोई बदलाव नहीं
मणिनगर रेलवे स्टेशन से घूमा गाम तक चलने वाली रूट नंबर एक, आरटीओ सर्कल से मणिनगर तक चलने वाली रूट नंबर तीन, वासणा गाम से नरोडा गाम तक चलने वाली रूट नंबर पांच, नारोल से नरोडा एस.टी. वर्कशॉप तक चलने वाली रूट नंबर छह और आरटीओ सर्कल से सीटीएम क्रॉस रोड तक चलने वाली रूट नंबर १२ की बसों में कोई बदलाव नहीं किया गया। ये बसें नियमित रूप से दौड़ेंगी।
Published on:
03 Jul 2019 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
