8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिम्मतनगर-खेड़ब्रह्मा के बीच नए ट्रैक पर ट्रायल रन, 130 की गति से दौड़ा डीजल इंजन

-अब 12 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा सुरक्षा निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के हिम्मतनगर-खेड़ब्रह्मा के बीच 55 किलोमीटर लंबे नए रेलवे ट्रैक पर शनिवार को 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से डीजल इंजन ट्रायल के दौरान दौड़ा। इस ट्रैक का गेज कन्वर्जन कार्य हाल ही में पूरा हुआ है। पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की ओर इस ट्रैक पर 12 अगस्त से 14 अगस्त तक सुरक्षा निरीक्षण किया जाएगा। उससे पहले स्पीड ट्रायल रन किया गया।हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन से खेड़ब्रह्मा तक डीजल पावर से स्पीड ट्रायल रन सफलता पूर्वक हुआ। रेलवे सूत्रों के तहत डीजल पावर इंजन 120 से 130 की गति से दौड़ा। रेलवे बोर्ड की ओर से 482.42 करोड़ रुपए की अनुमान लागत से इस ट्रैक को परिवर्तित करने की मंजूरी दी थी। यह पूरा ट्रैक सफलता पूर्वक बदला गया है।

इस खंड में हिम्मतनगर और खेड़ब्रह्मा के बीच महादेवपुरा, जादर, वडाली और ईडर रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया गया। इस नई ब्रॉडगेज लाइन के लिए अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा की गति तय की गई है। इस रेलवे लाइन के अंतिम निरीक्षण और सुरक्षा मंजूरी के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे असारवा से खेड़ब्रह्मा तक सीधा रेल संपर्क हो सकेगा।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन से खेड़ब्रह्मा तक डीजल पावर से स्पीड ट्रायल किया गया। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद इंजन ने 55 किलोमीटर की दूरी 36 मिनट में तय कर ली। यह रूट शुरू होने पर अहमदाबाद से हिम्मतनगर, खेड़ब्jह्मा के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।