29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Crime News : छुरा-बंदूक दिखाकर घर से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा: लूट के पांच लाख रुपए का सामान बरामद

2 min read
Google source verification
Gujarat Crime News : छुरा-बंदूक दिखाकर घर से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Gujarat Crime News : छुरा-बंदूक दिखाकर घर से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जूनागढ. शहर के जोशीपरा क्षेत्र में गत दिनों शाम के समय घर में मौजूद महिला को छुरा और बंदूक दिखाकर 5.25 लाख का सामान लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से सभी सामान बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गत नौ मई को जूनागढ़ तालाब दरवाजा के समीप एक सोसायटी से मोटर साइकिल चोरी की थी। इसके बाद दोनों ने दूर जाकर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट निकाल दिया।


यहां से दोनों जोशीपरा स्थित एक सोसायटी में गए जहां महिला को अकेली देखकर घर में घुस गए। महिला को छुरे और बंदूक के बल पर बंधक बनाकर घर से सोने-चांदी के गहने समेत नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बी डिवीजन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी स्टाफ की मदद से दोनों का नाम-पता हासिल कर लिया।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीक स्टाफ की मदद से आरोपियों का सुराग लगकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में डेविड सोलंकी और अनिल मारू शामिल हैं। डेविड पर पूर्व में सूरत के कापोद्रा और कतारगाम थाने में चोरी के मामले दर्ज है।

मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या
जामनगर. शहर के एम.पी. शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिटी बी डिवीजन पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी तेजल मंसूरी एम.पी. शाह मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। जिसने गुरुवार दोपहर को अपने हॉस्टल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच मेंं जुट गई है।