
राजकोट में एम.डी. ड्रग के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार
राजकोट. शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने मोरबी रोड पर एक सोसायटी के समीप से 10 लाख 75 हजार रुपए की 10.75 ग्राम एम.डी. ड्रग जब्त कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी की टीम ने निरीक्षक जे.डी. झाला के नेतृत्व में गश्त के दौरान मोरबी रोड पर एक सोसायटी में एक महिला व एक पुरुष को शंका के आधार पर रोका। एसओजी की टीम को देखकर भागने का प्रयास करने के दौरान पीछाकर दोनों को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने रैयाधार क्षेत्र निवासी सुधा सुनील धामेलिया व पुरुष ने धरमनगर क्षेत्र निवासी अनिरुद्धसिंह वाघेला के तौर पर पहचान बताई।
महिला पुलिसकर्मी ने सुधा की तलाशी के दौरान सफेद पाउडर का एक पैकेट व कागज का एक पैकेट मिला। सफेद पाउडर के बारे में पूछताछ करने पर महिला ने उचित जवाब नहीं दिया। कागज के पैकेट में सोफासेट का बिल था। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ.एस.एल.) के अधिकारी वाई.एम. दवे को बुलाकर सफेद पाउडर की जांच कराने पर मेफेड्रोन (एम.डी.) ड्रग होने का खुलासा हुआ। एसओजी की टीम ने 10 लाख 75 हजार रुपए की 10.75 ग्राम एम.डी. ड्रग जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक डी.बी. खेर ने दोनों के विरुद्ध कुवाडवा थाने में मामला दर्ज करवाकर दोनों को थानाकर्मियों के हवाले किया।
पूछताछ में महिला ने मुंबई से एम.डी. ड्रग लाने की जानकारी दी। गौरतलब है कि मनहर प्लॉट क्षेत्र में एसओजी की टीम ने दो दिन पहले छापा मारकर वहां से योगेश बारभाया के कब्जे से 6.69 लाख रुपए कीमत की 66.90 ग्राम एमडी ड्रग कर योगेश को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
03 Jun 2022 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
