1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video….अहमदाबाद में कुछ जगहों पर दो इंच तक गिरा पानी

निचले इलाकों में भरा पानी

Google source verification

अहमदाबाद. Ahmedabad शहर में गुरुवार सुबह लगभग एक घंटे में ही कई क्षेत्रों Two दो इंच तक बारिश हो गई। इस अवधि में पूरे शहर की average rainfall औसत बारिश एक इंच के आसपास रही। जिसके कारण कुछ जगहों पर पानी भी भर गया।

शहर में सुबह नौ से दस बजे के बीच एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक ढाई इंच के आसपास (59 मिलीमीटर) बारिश चांदखेड़ा दर्ज की गई। उस्मानपुरा, गोता, चांदलोडिया में दो-दो इंच के आसपास तो विराटनगर, ओढव, बोडक़देव, साइंससिटी में डेढ़ इंच से अधिक बारिश हुई। मणिनगर, मेम्को, दूधेश्वर, मक्तमपुरा, राणिप एवं टैगोर हॉल क्षेत्र में एक इंच से अधिक तो अन्य क्षेत्रों में एक इंच से कम बारिश हुई। शहर में गुरुवार सुबह सबसे कम छह मिलीमीटर बारिश रामोल में हुई है।
अहमदाबाद शहर में हुई बारिश के कारण सुबह अखबारनगर अंडरब्रिज को कुछ देर तक यातायात के लिए बंद किया गया। शहर के निचले कई इलाकों में काफी देर तक पानी भरा रहा। गुरुवार दोपहर तक की स्थिति में वासणा बैरेज के गेट नंबर 23 एवं 24 को दो-दो फीट तक खोला गया । शहर में मौसम के दौरान लगभग 16 इंच (403 मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है।