8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gujarat Education Fraud News : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लेने के प्रकरण में दो और गिरफ्तार

एसओजी की कार्रवाई: अब तक 6 आरोपियों को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
bhavna_soni_01.jpg

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में मरीन प्रशिक्षण संस्थान के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर नौकरी हासिल करने के घोटाले में विशेष कार्य दल (एसओजी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने पांच लोगों का घोटाले में संलिप्तता का पता चला था। इनसे पूछताछ में दो और लोगों के बारे में पता चला था।


जानकारी के अनुसार देवभूमि द्वारका जिले में एसओजी ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर विभिन्न कंपनियों में ऊंचे वेतन पर नौकरी हासिल करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले की जांच की तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आते गए। एसओजी ने जामनगर के बेडी के जुमा जूसब मुंडराई, अब्दुल आदम मुंडराई, असगर कासम चंगडा, अशरफ अब्बास सुराणी समेत हाल बिहार के पटना में रहने वाला अमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सभी आरोपी बिहार की एक संस्था के प्रशिक्षण का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उसे रुपए लेकर दूसरों को देते थे। एसओजी ने मामले की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर 13 फर्जी प्रमाण पत्र के साथ जुमा जुसब, अब्दुल आदम, असगर कासम और अशरफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों से पूछताछ में 28 लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र देने का मामला सामने आया। आरोपियों से पता चला कि अमित 22500 से लेकर 80 हजार रुपए तक लोगों से वसूली कर फर्जी प्रमाण पत्र देता था। इसके बाद फर्जी प्रमाण पत्र घोटाले में पोरबंदर के रोनक काष्टा और विनय कुमार की संलिप्तता का पता चला। एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग मरीन प्रशिक्षण संस्थान के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे।