
सामाजिक कार्यकर्ता निशिता राजपूत की ओर से वडोदरा शहर के कमाटी बाग में कन्याओं को गौरी व्रत के मद्देनजर सूखे मेवे का वितरण, चांदी की छवि वाले गणपति और चांदी के 2 हजार रुपए के नोट भेंट किए गए।
वडोदरा, राजकोट
वडोदरा. शहर में गौरी व्रत की तैयारियां जोरों पर जारी हैं। कुंवारी कन्याओं व लड़कियों के लिए सलून में नि:शुल्क मेहंदी मांडने व बाल कटिंग की व्यवस्था की गई है, दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से सूखे मेवे व चांदी के उपहार वितरित किए गए।
कोरोना महामारी में कई धंधे चौपट होने के बाद अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी हो रही है। सरकार की ओर से नियमों में ढील देने के साथ ही सार्वजनिक जीवन की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। व्यवसायी भी कोरोना के पूर्व की स्थिति में लौटने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना के कारण कई माता-पिता अपनी नौकरी खो चुके हैं। त्योहार आने के साथ ही कई माता-पिता त्योहार के जश्न में आर्थिक तंगी के बारे में बच्चों को समझाने की दुविधा का सामना कर रहे हैं।
शहर के भायली क्षेत्र निवासी व के्रजी कट्ज सलून की संचालिका ज्योति दीक्षित की ओर से कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी व्रत की शुरुआत के मद्देनजर माता-पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्रत के दौरान नि:शुल्क मेहंदी लगाने व बाल कटिंग की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाले अनेक लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से नि:स्वार्थ योगदान किया गया था।
दूसरी ओर, शहर की सामाजिक कार्यकर्ता निशिता राजपूत की ओर से शहर के कमाटी बाग में 51 कन्याओं को गौरी व्रत के मद्देनजर सूखे मेवे वितरित किए गए। इसके अलावा हाथों पर मेहंदी लगाकर व अच्छी पोशाक पहनकर पहुंचीं कन्याओंको चांदी की छवि वाले गणपति और चांदी के 2 हजार रुपए के नोट उपहार के तौर पर भेंट किए गए। वडोदरा महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेंद्र पटेल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
Published on:
20 Jul 2021 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
