गांधीनगर. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। धामी उत्तराखंड में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट के प्रमोशन के लिए गुजरात यात्रा पर आए हैं। मुख्यमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें संस्करण में शामिल होने का न्योता दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने अहमदाबाद के अटल ब्रिज को देखा।