29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : विश्वामित्री नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

आजवा डैम का भी जलस्तर घटा, सफाई अभियान शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Vishwamitri river

वडोदरा : विश्वामित्री नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

वडोदरा. दो-तीन दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटकर रविवार को खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है, जिससे वडोदरावासियों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर, शनिवार रात को दो इंच बारिश हुई और आगामी २४ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते लोग पुन: चिन्तित हैं। दूसरी ओर, शहर में सफाई अभियान जारी है।
विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटकर करीब २४ फीट पर पहुंच गया है, जबकि आजवा डैम का जलस्तर भी घटकर २११.५५ फीट पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भरा पानी उतरने लगा है। उधर, महानगर पालिका (मनपा) की ओर से पीने के पानी की लाइनों की जांच की जा रही है, जिसमें पश्चिम एवं दक्षिण जोन की लाइनों में ६ रिसाव होने से मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है।
शहर में परशुराम भट्ठा बुस्टर व वाघोडिया रोड के महेशनगर बुस्टर अभी भी बंद रहने के कारण उसमें से जलापूर्ति नहीं की जा सकती, जबकि मनपा ने ५८ टैंकरों से साढ़े चार लाख लीटर पानी उपलब्ध कराया।
उधर, पानी के ११ हजार २९१ नमूनों की जांच की गई, जिसमें ९७६ सेम्पलों में क्लोरिनेशन पर्याप्त मात्रा में मिला। इतना ही नहीं, अपितु गंदगी के कारण जलजन्य बीमारियां फैलने की संभावना के बीच ९० मेडिकल ऑफिसर एवं २९६ पेरा मेडिकल टीमों ने चारों जोनों में मेडिकल कैम्प लगाए और १५ हजार ८२५ लोगों की जांच की। इनमें से उल्टी-दस्ता के ९१४, सर्दी-खासी के ३१६०, बुखार के १४७८ मरीज मिले।