
Ahmedabad: विजयादशमी आज अहमदाबाद में इतनी जगहों पर होगा रावण दहन, सबसे ऊंचा रावण का पुतला यहां चलेगा
Ahmedabad. विजयादशमी मंगलवार को है। ऐसे में अहमदाबाद शहर में छह जगहों पर रावण दहन के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नागरवेल में और खोखरा रेलवे कोलोनी में रामलीला के मंचन के साथ रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। शहर में सबसे ऊंचा 61 फीट का रावण का पुतला अचेर डिपो के पास जलाया जाएगा।
श्री भालकेश्वर सेवा समिति ट्रस्ट के दशहरा महोत्सव मंडल के अध्यक्ष चरण सिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार को रामलीला के मंचन का अंतिम दिन है। विजयादशमी महोत्सव पर 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले को आतिशबाजी के बीच जलाया जाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होंगे।विजयादशमी महोत्सव समिति नागरवेल के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विजयादशमी महोत्सव पर 50 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। आतिशबाजी होगी। इस नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ेंगे। रामलीला की भी अंतिम दिन है जिससे नागरवेल चार रास्ते पर दोनों ही रास्तों पर रात को भारी भीड़ देखने को मिलेगी।
हरे कृष्ण मंदिर भाडज केे श्यामदास ने बताया कि विजयादशमी महोत्सव पर मंदिर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान राम के जीवनचरित्र का मंचन भी किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोग दर्शन को पहुंचेंगे।इसके अलावा इस्कॉन मंदिर में, कर्णावती क्लब में भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। कई सोसायटियों और फ्लैटों में भी रावण के छोटे पुतलों का दहन कर विजयादशमी महोत्सव मनाया जाएगा।
Published on:
23 Oct 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
