
आधे राजकोट में आज बंद रहेगी जलापूर्ति
राजकोट. राजकोट महानगर पालिका (मनपा) की ओर से शनिवार को आधे राजकोट में जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। पानी नापने का फ्लोमीटर लगाने एवं वाल्व बदलने का कार्य जारी होने से वाटर वक्र्स विभाग की ओर से गुरुवार को जलापूर्ति बाधित की अधिकारिक घोषणा की गई है।
शहर के कोठारिया रोड, दूध की डेयरी, कोठारिया गाम, नारायण नगर, मवडी, ग्रीन लैंड चौकड़ी आदि क्षेत्रों सहित ११ वार्डों में शनिवार को पानी वितरण बंद रखा जाएगा।
वाटर वक्र्स विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि २४ नवम्बर को स्काडा के तहत हडाळा से आजी फिल्टर तक नर्मदा योजना की पाइप लाइन में आजी पम्पिंग स्टेशन में १२०० एमएम व्यास के फ्लोमीटर लगाए जाएंगे। साथ ही इन कनेक्शनों पर वाल्व बदलने के लिए और आजी पंम्पिंग पर १०० एमएम व्यास की पाइप लाइन पर फ्लोमीटर लगाने का कार्य २४ घंटे चलेगा, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्र में नहीं होगी जलापूर्ति :
जिन क्षेत्रों में शनिवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी उन क्षेत्रों में मवडी पम्पिंग स्टेशन में शामिल वार्ड -८ (आधा), वार्ड-११ (आधा), वार्ड-१२ एवं १३ (आधा) शामिल हैं। इसी तरह विनोदनगर पम्पिंग स्टेशन में शामिल वार्ड-१८ व १९ (आधा), कोठारिया पम्पिंग में स्टेशन में शामिल वार्ड-१६ (आधा) में भी जलापूर्ति बंद रहेगी। दूध सागर डेयरी के पास पानी की टंकी के तहत शामिल वार्ड-६ (आधा), वार्ड-१५ (आधा) में, ग्रीनलैंड चौकड़ी क्षेत्र के वार्ड-४ व पांच में भी आधे वार्ड में जलापूर्ति ठप रहेगी।
२१०० वर्ग मीटर प्लॉट से हटाया अतिक्रमण
राजकोट. शहर में वार्ड-४ एवं १८ से अतिक्रमण दूर करते हुए महानगर पालिका की टीम ने गुरुवार को २१०० वर्ग मीटर प्लॉट को खाली कराया।
टाउन प्लानिंग अधिकारी एम. डी. सागठिया के मार्गदर्शन में टीम पहुंची और वार्ड-१८ में ढेबर रोड साउथ में टीपी स्कीम नम्बर-१० में गैर कानूनी रूप से बनी आठ मकान व वार्ड-४ में १५ दुकान और एक दीवार को तोड़ गिराया।
Published on:
23 Nov 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
