
महाप्रबंधक ने किया पाटण-भीलडी रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए. के गुप्ता ने शुक्रवार को अहमदाबाद मंडल पर पाटण-भीलडी नई लाइन परियोजना महेसाणा-वडनगर गेज परिवर्तन परियोजना का निरीक्षण कर निर्माण कार्य समीक्षा की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि जल्दी ही इस परियोजना को पूर्ण करें ताकि स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने रेल विद्युतीकरण के अधिकारियों के साथ गुजरात में चल रहे विद्युतीकरण प्रोजेक्टस की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक दिनेशकुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) यू. एस. एस. यादव, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) ए.के. झा तथा मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) एम. एल. मकवाना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी थे।
अहमदाबाद से चलेगी शांति एक्सप्रेस
अहमदाबाद. रतलाम मंडल के इंदौर से गांधीनगर के मध्य परिचालित की जाने वाली ट्रेन संख्या 19309/19310 शांति एक्सप्रेस को मंगलवार तक अहमदाबाद तक ही जाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता के मुताबिक ब्लॉक के कारण पूर्व में ट्रेन संख्या 19310 इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस को 22 जनवरी से दस दिनों तक अहमदाबाद स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा था। ब्लॉक को पुन: पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पुन: अगले पांच दिनों तक ट्रेन संख्या 19310/19309 इंदौर गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन तक ही जाएगी तथा अहमदाबाद स्टेशन से ही चलेगी। ट्रेन संख्या 19310/19309 शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद से गांधीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
Published on:
01 Feb 2019 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
