
अहमदाबाद. झुलासण-कलोल के बीच पानसर के निकट उससमय बड़ा रेल हादसा टल गया जब वहां रेलकर्मी पटरी पर वेल्डिंग कर रहे थे तभी अहमदाबाद से आबू रोड जा रही डेमू ट्रेन लाल झंडी (जाम सिग्नल) को तोड़ते हुए आगे निकल गई। यह ट्रेन करीब 25 से ३० मीटर आगे निकल गई थी। हालांकि सतर्कता बरतते हुए वहां काम कर रहे रेलकर्मी दूर हट गए।
सूत्रों के अनुसार झुलासण-कलोल के बीच पानसर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को ब्लॉक लेकर रेल कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे थे। वेल्डिंग कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका था और लाल झंडी (जाम सिग्नल) लगा दिया था ताकि ट्रेन (25 से 30 किलोमीटर) की रफ्तार से वहां निकल सके।
रेलकर्मी पटरी के निकट खड़े होकर वेल्डिंग घिस रहे थे। इसी बीच शाम करीब 5.05 बजे के आसपास अहमदाबाद-आबू रोड डेमू ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार को भांप रेलकर्मी वहां से दूर हट गए और ट्रेन वहां लगी लाल झंडी उड़ाते हुए आगे निकल गई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्री भी नीचे उतर आए। कुछ देरबाद फिर से ट्रेन वहां से रवाना की गई।
ट्रेन ने उड़ाया बैनर फ्लैग
ऐसी ही एक और घटना जगुदण और महेसाणा स्टेशन के बीच हुई थी जब 120 किलोमीटर की रफ्तार से जा रही आला हजरत ट्रेन समपार फाटक पर लगा बैनर फ्लैग उड़ाते चली गई। इसके चलते गेटमैन को निलंबित कर दिया गया। हुआ यूं कि एक सप्ताह पूर्व जगुदण-महेसाणा स्टेशन के बीच हाथ से बंद करने वाला फाटक गेटमैन ने बंद किया था। गेट बंद करने पर बैनर फ्लैग हिल रहा था तभी तेज रफ्तार से भुज-बरेली आलाहजरत ट्रेन निकली तभी बैनर फ्लैग का एक हिस्सा ट्रेन में फंस गया। यह जानकारी रेलवे अधिकारी को होने पर गेटमैन को निलंबित कर दिया गया।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार फिलहाल घटना की जानकारी नहीं है। यदि कोई घटना है तो उसकी जांच की जाएगी।
Published on:
24 Jan 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
