7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘महारानी माधवी के जीवन से प्रेरणा लें महिलाएं’

यह बात अखिल भारतीय महारानी माधवी सेवा संगठन, अहमदाबाद की ओर से आयोजित ‘देवी माधवी महिमा चालीसा व आरती’ संग्रह पुस्तिका के विमोचन पर सम्बोधित कर रहे थे

2 min read
Google source verification
'Women take inspiration from the life of Maharani Madhvi'

'Women take inspiration from the life of Maharani Madhvi'

अहमदाबाद।आचार्य विष्णुदास शाी ने कहा कि अग्रकुल की देवी महारानी माधवी के जीवन से समाज की महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि हमें अग्र समाज की परम्परा को बढ़ाना है तो आवश्यक है कि उनके जीवन के सम्बन्ध में जानना होगा। समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका अहम है। बच्चों में संस्कार सिंचन का कार्य वही करती हैं।

आचार्य शाी ने यह बात अखिल भारतीय महारानी माधवी सेवा संगठन, अहमदाबाद की ओर से आयोजित ‘देवी माधवी महिमा चालीसा व आरती’ संग्रह पुस्तिका के विमोचन पर सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सम्बन्ध में तो बहुत कुछ लिखा जा चुका है, लेकिन यह पहली बार हुआ जब अग्र बंधुओं की अपील पर विस्तृत अध्ययन के बाद महारानी माधवी पर पुस्तक लिखी गई है।

इस मौके पर महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सोमनाथ गुप्ता ने कहा कि पुरुष आर्थिक उपार्जन तो करता है, लेकिन बच्चों में संस्कार सिंचन का कार्य तो महिलाएं ही कर सकती हैं। मातृ शक्ति के सबल होने पर ही किसी भी समाज का उत्थान संभव है। माधवी देवी पर पुस्तक समाज के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जो खुद को राजा महसूस करे वह अग्रवाल होता है। ईश्वर ने हमें जो दिया है, हमें उसी में खुश रहना चाहिए। अग्र समाज दाता समाज माना जाता है। इस बात को हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए।


संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कपूरचंद गुप्ता ने कहा कि महारानी माधवी का संदेश पूरी दुनिया में फैलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के संयोजक शरद अग्रवाल ने कहा कि अब तक देवी माधवी के विषय में बहुत कुछ लोग नहीं जानते थे। लेकिन संस्थान की ओर से इस दिशा में जो कार्य शुरू किया गया है इससे पूरी दुनिया का ध्यान उन तक जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के उपाध्यक्ष रामावतार चौधरी ने करते हुए बल दिया कि नारी शक्ति किसी भी क्षैत्र में आगे बढ़े, लेकिन पहले परिवार में संस्कारों की विरासत सहेजने की जिम्मेदारी को प्राथमिकता दे। इस मौके को नारी शक्ति से जोड़ते हुए राजस्थान पत्रिका अहमदाबाद के प्रभारी संपादक प्रदीप जोशी ने कहा कि शक्ति के बिना शिव एवं नारायणी बिना नारायण अधूरे हैं। देवी माधवी की कथा समाज को इस ओर प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर सह संयोजक एडवोकेट प्रमोद गुप्ता, गुजरात प्रदेश अग्रवाल समाज की अध्यक्ष पुष्पा बिंदल, पूर्व आईपीएस अधिकारी पी.के.बंसल, महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, किशनदास अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, मीनू गर्ग, इसरो के पूर्व सहायक निदेशक वी.के. गर्ग, हेमा अग्रवाल तथा समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।