27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World cup Final 2023: फाइनल मैच के पहले स्टेडियम के ऊपर शानदार एयर शो का प्रदर्शन

World cup Final 2023: वर्ल्डकप फाइनल से पहले हुआ एयर शो (Air show)। 9 एयरक्राफ्ट ने स्टेडियम के ऊपर तिरंगा बना दर्शकों को किया रोमांचित

2 min read
Google source verification
फाइनल मैच के पहले स्टेडियम के ऊपर शानदार एयर शो का प्रदर्शन

World cup Final 2023: फाइनल मैच के पहले स्टेडियम के ऊपर शानदार एयर शो का प्रदर्शन

World cup Final 2023: मेजबान भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। घड़ी में दोपहर के ठीक 2 बजते ही मैच शुरू हो गया। इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक एयर शो हुआ।

एयर शो ने किया रोमांचित

इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने आसमान में बेहतरीन करतब दिखाए। टॉस के ठीक बाद 1.35 बजे शुरू हुआ एयर शो 1.50 बजे तक चला।

लगभग 15 मिनट तक एयरफोर्स के ये विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाते नजर आए। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा। इंडियन एयरफोर्स(Indian airforce) की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया। इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखे। इस फ्लीट में हॉक एमके-132 और किरण MKII विमान शामिल हुए।

एयर शो के दौरान इन एयरक्राफ्ट्स ने आसमान में तिरंगे के तीन रंगों का धुआं छोड़ा। इस दौरान इन विमानों ने कई फार्मेशन बनाए। अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ ये विमान कई बार स्टेडियम के ऊपर से निकले। एयर शो करते समय इन एयरक्राफ्ट की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 650 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

सूर्य किरण टीम क्या है ?

इंडियन एयरफोर्स के पास एरोबेटिक डिस्प्ले टीम यानी एयर शो दिखाने वाली टीम है। इसे सूर्य किरण के नाम से भी जाना जाता है।

कर्नाटक के बीदर एयरफोर्स स्टेशन पर इस टीम की पोस्टिंग है। देश के अलग-अलग हिस्से में एयर शो दिखाने के लिए यहीं से ये टीम रवाना होती है। यह टीम देश में एरोबेटिक्स शो करती रही है। यह टीम अपने नौ विमानों के साथ हवा में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करती दिखी।

वर्ल्ड कप फाइनल में एयर शो होगा यह बात साफ होने के बाद अहमदाबाद में दो दिन पहले इस टीम को एयर शो का अभ्यास करते भी देखा गया।

एयरफोर्स की 5वीं सालगिरह पर बनी एरोबेटिक टीम

साल 1982 में एयरफोर्स अपनी 50वीं सालगिरह यानी सिल्वर जुबली को सेलिब्रेट कर रहा था। इसी समय इंडियन एयरफोर्स ने अपनी एरोबेटिक टीम की शुरुआत की थी। इसे एयरफोर्स की 52वीं स्क्वाॅड्रन का हिस्सा बनाया गया। एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर के कई देशों में एयर शो किए हैं। 2001 में इस टीम ने कोलंबो, 2004 में सिंगापुर और 2007 में मलेशिया और थाईलैंड में अपना करतब दिखाया था।