
24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बिछाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
अहमदाबाद। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के आठ लेन पर गुजरात में मनुबार -सांपा-पाड्रा सेक्शन पर लगातार 24 घंटे में 1.28 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बना है। पूरी तरह से स्वचाति अल्ट्रा मॉडर्न कंकरीट पेवर मशीन से इस सडक़ का निर्माण किया गया है।
18.75 मीटर चौड़ाई में पेवमेंट क्वालिटी कंकरीट पेवर मशीन से इस सडक़ का निर्माण किया गया है। यह विश्व रिकॉर्ड गत एक फरवरी को बनाया गया।
यह सडक़ बनाने में 5000 टन सीमेंट, 1500 टन फ्लाई ऐश, 80 टन एड मिक्सचर, 500 टन बर्फ, 130 मीट्रिक टन डॉवेल बार्स और टाई बार्स के साथ 18000 टन सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इंजीनियरों की एक्सपर्ट टीम ने 1250 से अधिक ऑनसाइट कर्मियों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। वडोदरा की कंस्ट्रक्शन, डवलपमेंट और मेंटेनेंस सर्विस कंपनी पटेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज करा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
कंपनी ने 24 घंटे में पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट की सबसे बड़ी मात्रा बनाने, सबसे बड़ी मात्रा में 14527.50 घन मीटर पेवमेंट क्वालिटी कंकरी का निर्माण समेत चार रिकार्ड बनाए हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविन्द पटेल ने कहा कि यह उपलब्धि हासिल करने और भारतीय सडक़ निर्माण उद्योग के इतिहास का हिस्सा बनकर वे खुश हैं।
गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड (जीबीडल्ल्यूआर) के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने बताया कि जीबीडब्ल्यूआर को वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश के लिए चार आवेदन मिले थे। टीम ने इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अनूठे काम को देखा और उसका विश्लेषण किया। टीम ने दुनिया के सबसे चौड़े पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीटिंग मशीन के साथ दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के हिस्से के निर्माण के रूप में गत 1 फरवरी सुबह 8 बजे से शुरू होकर 2 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 24 घंटे तक चली लंबी और सुनियोजित और समन्वित इंजीनियरिंग का नमूना देखा।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स के एम. के. चौधरी ने कहा कि कंपनी ने अद्भूत काम किया है। 24 घंटे में एक बार में आठ-लेन वाले एक्सप्रेस-वे के निर्माण में चार रिकॉर्ड बनाए हैं।
एनएचएआई के ठेकेदार 'पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेडÓके इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्समें मान्यता दी गई है।
Published on:
03 Feb 2021 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
