
ajmer news : बाइक पर आए पुलिसकर्मियों को गिरा कर भागे अभिनेता कमल हासन
अजमेर. अजमेर (ajmer) की खजाना गली में दूसरे दिन मंगलवार को भी फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग (shooting) जारी रही। दूसरे दिन भी फिल्म के दृश्य कमल हासन (kamal hassan) के डुप्लीकेट के साथ शूट किए गए। शूटिंग के दौरान मंगलवार को साउथ फिल्म कलाकार बॉबी सिम्हा भी नजर आए।
शहर की एक तंग गली में कुछ पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर अभिनेता कमल हासन का पीछा करते हुए नजर आते हैं। इसी दौरान कमल हासन जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह एक पुलिसकर्मी की बाइक पर गिरती है और सारे पुलिसकर्मी एक-दूसरे से टकराकर बाइक सहित नीचे गिर पड़ते हैं। इसी तरह कमल हासन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागते हैं। फिल्म का यह दृश्य मंगलवार को फिल्माया गया। शूटिंग में कमल हासन स्वयं शामिल नहीं हुए। एक कलाकार ने चेहरे पर कमल हासन का मास्क लगा रखा था।
मोटर साइकिल पर सवार कमल हासन के पीछे दौड़ी पुलिस!
शहर की खजाना गली में फिल्म अभिनेता कमल हासन एक मोटर साइकिल पर पीछे की तरफ बैठे जा रहे थे कि अचानक 'भागो-भागो... Ó की आवाज आई। इतने में कई पुलिसकर्मी मोटर साइकिल के पीछे भागते हुए नजर आए। इन पुलिसकर्मियों को आम लोगों ने रोकने की भी पूरी कोशिश की लेकिन वे लोगों को साइड में मोटर साइकिल का पीछा करते रहे। यह दृश्य आने वाली फिल्म 'इंडियन-2Ó के लिए फिल्माया गया है। कमल हासन की जगह मोटर साइकिल पर उनकी डमी को बैठाया गया। एक व्यक्ति को चेहरे पर मास्क लगाकर कमल हासन बनाया गया था।
इस दौरान खजाना गली में एक नेता के 62वें जन्मदिन के पोस्टर भी लगाए गए। कमल हासन को देखने उमड़े लोगफिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक एस शंकर पूरी यूनिट के साथ यहां आए हुए हैं। सोमवार सुबह खजाना गली में जब एक मोटर साइकिल के पीछे पुलिसकर्मियों को दौड़ते हुए देखा गया तो कई लोग ठिठक कर वहीं रुक गए। एक पल उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर इतने सारे पुलिसकर्मी किसके पीछे भाग रहे हैं।
शूटिंग के दौरान इस दृश्य के कई रीटेक हुए। इस दौरान लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर शूटिंग देखी। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि कमल हासन खुद आएंगे लेकिन उनकी जगह डमी के साथ दृश्य फिल्माया गया। बताया जा रहा है कि कमल हासन अजमेर के आस-पास किसी होटल में ठहरे हुए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि कमल हासन के साथ किशनगढ़ में शूटिंग की जा सकती है।

Published on:
06 Nov 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
