अजमेर

RPSC की 10 परीक्षाएं जुलाई में होंगी, जनवरी से मई तक 11 परीक्षाएं हो चुकी पूरी; देखें कैलेंडर

राजस्थान लोक सेवा ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इनमें जनवरी से मई तक 11 परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
Photo- RPSC Website

RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर में मई तक की 11 परीक्षाएं पूरी हो गई हैं। जुलाई में 10 भर्ती परीक्षाएं होंगी। इससे पहले 23 जून से लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा प्रारंभ होगी। राजस्थान लोक सेवा ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इनमें जनवरी से मई तक 11 परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। आगामी 23 जून से लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा प्रारंभ होगी।

इस साल मिली डिप्टी कमांडेंट, लेक्चरर आयुर्वेद विभाग, जूनियर केमिस्ट, सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय होनी है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।

जुलाई में होंगी ये परीक्षाएं

टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स परीक्षा: 7 जुलाई

बायोकेमिस्ट परीक्षा: 7 जुलाई

जूनियर केमिस्ट परीक्षा: 8 जुलाई

सहायक टेस्टिंग अधिकारी परीक्षा: 8 जुलाई

सहायक निदेशक परीक्षा (विज्ञान-प्रौद्योगिकी): 9 जुलाई

रिसर्च असि. परीक्षा: 10 जुलाई

उप कारापाल परीक्षा: 13 जुलाई

असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधिकारी परीक्षा: 29 जुलाई

ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा: 29 जुलाई

उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आइटीआइ परीक्षा: 30 जुलाई से 1 अगस्त तक

अगस्त से दिसम्बर तक परीक्षाएं

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा- 20 अगस्त

सीनियर टीचर प्रति.- 7-12 सितम्बर

प्रोटेक्शन ऑफिसर- 13 सितम्बर

भू-वैज्ञानिक परीक्षा- 31 अगस्त

सहायक अभियंता सयुंक्त प्रति.परीक्षा- 28 सितम्बर

सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा- 12 अक्तूबर

सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा- 9 नवम्बर

असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा- 1 से 12, 15 से 19 दिसम्बर, 22 से 24 दिसम्बर

Published on:
22 Jun 2025 10:02 am
Also Read
View All

अगली खबर