24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकारी समिति की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

अजमेर विकास प्राधिकरण

2 min read
Google source verification
कार्यकारी समिति की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

ada,ada,ada

अजमेर. ada अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति executive committee की बैठक बुधवार को प्राधिकरण आयुक्त की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान 19 प्रस्तावों 19 proposals पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बैठक में हिन्दुस्तान जिंक को भूमि आवंटन लीज की एनओसी देने, उर्स-2019 में कायड़ विश्रामस्थली पर एडीए द्वारा किए गए खर्च का अनुमोदन, एडीए की विजयाराजे आवासीय योजना में विद्युतीकरण के लिए बजट का अनुमोदन, मोहर्रम-2019 पर कायड़ विश्रामस्थली पर एडीए द्वारा किए गए खर्च का अनुमोदन, एडीए के नोन एबीडी क्षेत्र में लगी परम्परागत रोड/पार्क लाइटों को स्मार्ट एलईडी लाइट्स में बदलने के प्रस्ताव, महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता को विशेष फीस देने,जवाहर रंगमंच व सामुदायिक भवनों को निर्धारित किराया राशि में विभिन्न संस्थानों को नि:शुल्क व रियायती दर पर उपलब्ध करवाने पर छूट राशि का अनुमोदन, प्राधिकरण स्वामित्व की सम्पत्तियों को किराए पर देने के सम्बन्ध में किराया दरों का पुननिर्धारण,भवन निर्माण स्वीकृति के लिए आवेदित भू-खंडों पर मौके पर बिना स्वीकृति आंशिक निर्माणहोने पर प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए निर्धारण, लाडू राम विश्नाई के भूखंड प्राधिकरण की हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) आवासीय योजना प्रस्तुत ले-आउट प्लान पर चर्चा,एडीए के मास्टर प्लान के नगरीय क्षेत्र के जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार किए जाने पर चर्चा व निर्णय,प्राधिकरण कर्मचारियों के बोनस, जेएलएन मेडिकल कॉलेज विस्तार के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाने वाली प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।
बिजली चोरी पर 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस विंग ने बिजली चोरी के मामले में 23 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही बिजली चोरों पर 7 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। विद्युत चोरी निरोधक थाना परवतपुरा के थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि विंग के अधिशाषी अभिंयता वी.डी. दुबे ने मंगलवार को बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जुर्माना जमा नहीं करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बिजली चोरी के आरोपियों में सीएसडी 2 अंतर्गत जवाजा, मसूदा, रीको ब्यावर के उपभोक्ता शामिल हैं।

read more: गुरुनानक की 550वीं जयंती विशेष : अजमेर भी आए थे गुरु नानक देव


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग