27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली की खरीद रेट में 30 पैसे प्रति यूनिट की कमी,184 करोड़ का फायदा

पहली बार अजमेर डिस्कॉम फायदे में

2 min read
Google source verification
Ajmer discoms

ajmer discom

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. अपने अस्तित्व में आने के बाद पहली बार अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom फायदे profitमें आता नजर आ रहा है,हालांकि ऐसा बिजली खरीद की की दरों में electricity purchase rate कमी आने के कारण हो रहा है। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम राज्य व केन्द्र सरकार तथा निजी विद्युत आपूर्तिकर्ताओं से बिजली की खरीद करता है। वर्ष 2019-20 में अजमेर डिस्कॉम की बिजली की खरीद रेट 4.84 पैसे प्रति यूनिट थी जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 4.54 पैसे प्रतियूनिट रही। इस तरह करीब 30 पैसे paise per unit प्रति यूनिट बिजली बचत के साथ ही करीब 184 करोड़ crores रूपए का फायदा अजमेर डिस्कॉम को होगा। निगम ने इस फायदे के हिसाब से 2021-21 का रिवाईज बजट इस फायदे के आधार पर तैयार किया है। लॉस कम होने के कारण घाटा कम हुआ है। खरीद रेट कम होने से खर्चा भी कम होगा। इससे वर्ष 2020-21 में तीनो बिजली कम्पनियों में अजमेर डिस्कॉम ही फायदे में आने वाली कम्पनी होगी।

2386 करोड़ यूनिट बिजली खरीदी

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पिछले साल कुल 2 हजार 386 करोड़ यूनिट बिजली खरीदी। इसके पेटे 10 हजार 828 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2019-20 में निगम को 436 करोड़ का घाटा हुआ था। लेकिन इस बार डिस्कॉम घाटे में जाने के बजाय फायदे में रहेगा। पिछले साल लॉकडाउन के कारण औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह बंद थीं। इसलिए बिजली की खरीद भी कम हुई। इसके अलावा छीजत में कमी और बेहतर राजस्व वसूली, खर्चों में कटौती भी निगम के फायदे में आने का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

यहां से होती है बिजली की खरीद

अजमेर विद्युत विद्युत वितरण निगम को केन्द्र की एनएचपीसी, एनटीपीसी केन्द्र के विभिन्न पावर जनरेशन प्लांट, पंजाब, हिमाचल, यूपी, सोलर प्लांट, बॉयोमास, विंड एनर्जी तथा राज्य सरकार के विभिन्न पावर प्लांट तथा निजी क्षेत्र के विभिन्न पावर प्लांट से बिजली की खरीद करता है।

अब तक यह हुआ खर्च

निगम ने विद्युत नियामक आयोग के निर्देश पर 10 सर्किलों के एसेट रजिस्टर तैयार कर लिए है। निगम ने 1 अप्रेल 2000 से अपने गठन बाद से अब तक 10 हजार 470 करोड़ 59 लाख रूपए खर्च कर चल -अचल सम्पत्ति तैयार की है। इनमें विद्युत लाइनें,जीएसएस, फीडर, ट्रांसफार्मर,भवन, वाहन सहित अन्य शामिल है। इससे यह पता चलता है निगम ने कितनी कीमत की सम्पति है।

इनका कहना है

यह टेंटेटिव रेट है अभी फाइनल नहीं है। राजस्थान ऊर्जा निगम रेट देगा तो पता चलेगा। अकाउंट अभी फाइनल नहीं हुआ, सितम्बर में पूरे होंगे तब पता चलेगा।

एम.के.गोयल, निदेशक वित्त, अजमेर डिस्कॉम

read more: खरबो रुपए खर्च करने के बाद राज्य के 709 गांव बिजली अभी भी दूर,'नहीं मिली अंधेरे से आजादीÓ