अजमेर . शहरवासियों को जिन पलों का कई दिनों से इंतजार था वो बस कुछ ही पलों में खत्म होने जा रहा है। जी हां हम बात कर रहें हैं एेतिहासिक पक्षियों के मेले (bird fair 2020)कि, अब बस कुछ ही समय बाद शुक्रवार का दिन अजमेर के लिए एक एेतिहासिक दिन साबित होगा।
Patrika Bird Fair : जानना चाहते हैं परिंदों की दुनिया तो चले आइये बारादरी
क्यों कि कुछ ही समय बाद आनासागर झील के किनारे हर किसी को मिलेगा पक्षियों की दुनिया में जाने और अजमेर की प्राकृतिक संपदाओं के बारे में जानने का विशेष मौका। आयोजन अनूठा हो इसके लिए तमाम तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण हो गई है।