30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले भर में वसूला ९० हजार रूपए का जुर्माना

बीते 24 घंटे में 425 कार्रवाई कर,162 वाहन जब्त कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना में दिन-रात लगाई गई नाकाबंदी में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां जारी बनी हुई है। विगत 24 घंटों में पुलिस ने 425 कार्रवाई कर 90,100 रूपए का जुर्माना वसूला गया है और 162 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 05, 2021

जिले भर में वसूला ९० हजार रूपए का जुर्माना

जिले भर में वसूला ९० हजार रूपए का जुर्माना

धौलपुर. कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना में दिन-रात लगाई गई नाकाबंदी में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां जारी बनी हुई है। विगत 24 घंटों में पुलिस ने 425 कार्रवाई कर 90,100 रूपए का जुर्माना वसूला गया है और 162 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने पिछले 24 घंटों में जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 20 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 10 हजार रूपए का जुर्माना वसूला है, जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 31 व्यक्तियों से 6200 रूपए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 290 व्यक्तियों पर 29 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट में 84 चालान व 162 वाहनों को जब्त करते हुए 44,900 रूपए जुर्माने के वसूल किए गए है।
एसपी शेखावत ने बताया है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलअलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अन्तर्गत बिना काम के सड़कों पर घूमने वालों को जिला पुलिस की ओर से क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि धौलपुर शहर में बेवजह सडकों पर घूमते हुए पाये जाने पर 40 व्यक्तियों को कस्तूरबा गांधी विधालय क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन कराया गया है, जिनको आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर जाने दिया जाएगा।