
जेठाना गांव में कुएं में शव की सूचना पर मौके पर जमा ग्रामीण।
अजमेर. विधाता कभी-कभी ऐसी सजा देता है कि देख और सुनकर भी रूह कांप उठती है। कोई इसे कर्मों का फल बताता है तो कोई इंसान की गलती। हादसे के बाद कुछ दिनों तक लोग उसका कई तरह से विवेचन करते रहते हैं। बाद में भूलने की आदत सी हो गई है।
जेठाना स्थित पटवार घर समीप एक कुएं में गिरने से पहले ही तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी। इसके बाद भी पंचायत प्रशासन ने इस अनुपयोगी कुएं को मिट्टी से नहीं पाटा। इसके चलते शुक्रवार को एक और मौत हो गई।
जेठाना निवासी दृष्टिहीन रणजीत सिंह (६०) को क्या पता था कि घर शौच के लिए निकलने के बाद वह वापस जिंदा नहीं लौटेगा। कुदरत ने पहले ही नेत्र ज्योति छीन ली थी।
इसके चलते दैनिकचर्या में परेशानी हो रही थी। उम्र के अंतिम पड़ाव पर जैसे-तैसे जिंदगी गुजारने वाले रणजीत सिंह की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कुएं में पानी भरा होने पर किसी के गिरने की आवाज सुनकर एक युवक को आशंका हुई। उसके शोर मचाने पर कई ग्रामीण मौके पर आए,लेकिन तब तक प्रौढ़ पानी में डूब चुका था।
सूचना पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने शव का पीसांगन चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार सुबह लोगों ने बलाई को पानी में डालकर तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मांगलियावास थानाधिकारी सीताराम खोईवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे बाद भी शव नहीं मिलने पर साहसी युवक गोपी गेणा व टोनू गैणा कुएं में उतर कर शव की तलाश में जुट गए।
इस कुएं में पहले भी हुए तीन हादसे
गौरतलब है कि जेठाना के पटवार घर समीप बिना मुंडेर के इस कुएं में पूर्व में तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसमें तीन युवक जान गंवा चुके। पंचायत प्रशासन ने बिना मुंडेर के इस कुएं के प्रति आंखें मूंद ली। यही वजह है कि शुक्रवार को चौथी मौत हो गईट्रैक्टर की चपेट से स्कूटी सवार की मौत
ट्रैक्टर की चपेट से पिता की मौत,पुत्र घायल
मांगलियावास थाना क्षेत्र के सांइयों के तकिया समीप शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट से स्कूटी सवार पिता की मौत व पुत्र गंभीर घायल हो गया। अश्वनी कुमार दर्जी व उसका पुत्र अरविंद स्कूटी पर भांवता गांव से अजमेर जा रहे थे।
सुबह 8 बजे अजमेर के बकरा मंडी रोड समीप ट्रैक्टर की टक्कर से अश्वनी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल पुत्र अरविंद को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच सराधना चौकी के दीवान चेनाराम चौधरी को सौंपी है।
Published on:
14 Sept 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
