scriptRajasthan : देर रात ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, जलाए टायर, युवक की मौत से बिगड़े हालात, यह है पूरा मामला… | A young man died late at night in Ajmer, villagers blocked the highway, burnt tires, conditions worsened, this is the whole matter… | Patrika News
अजमेर

Rajasthan : देर रात ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, जलाए टायर, युवक की मौत से बिगड़े हालात, यह है पूरा मामला…

ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर टायर जला दिए। इससे एक बारगी हालात बिगड़ गए। हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई। जिससे पुलिस हरकत में आ गई।

अजमेरMay 21, 2025 / 09:29 am

Manish Chaturvedi

देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा नसीराबाद में भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देर रात तक पुलिस व ग्रामीणों के बीच वार्ता चलती रहीं। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर टायर जला दिए। इससे एक बारगी हालात बिगड़ गए। हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई। जिससे पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मंगरी गांव निवासी महेंद्र पुत्र पांचू रेगर (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे के बाद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महेंद्र को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल बन गया।
जिसके बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने हाईवे पर टायर जलाकर जाम लगा दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार करने तथा हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने की मांग की। लोगों का कहना था कि हाईवे पर ट्रेलरों और भारी वाहनों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नसीराबाद सदर, केकड़ी और गगवाना थानों की पुलिस को मौके पर भेजा। नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु, सीओ जरनैल सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश की जा रहीं है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
करीब पौन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ व समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हो सका।
इधर हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ महेंद्र के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।पुलिस की ओर से आज मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस की ओर से आरोपी चालक की तलाश की जा रहीं है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan : देर रात ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, जलाए टायर, युवक की मौत से बिगड़े हालात, यह है पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो