1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबीवीपी ने दस मिनट में लगाए 1001 पौधे, बनाई मानव शृंखला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसेड़ी की ओर से आयाम स्टूडेंट्स फॉर डवलपमेंट के तहत राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल बसेड़ी में पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 04, 2022

एबीवीपी ने दस मिनट में लगाए 1001 पौधे, बनाई मानव शृंखला

एबीवीपी ने दस मिनट में लगाए 1001 पौधे, बनाई मानव शृंखला

धौलपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसेड़ी की ओर से आयाम स्टूडेंट्स फॉर डवलपमेंट के तहत राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल बसेड़ी में पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक नितिन कुशवाहा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद इस बार मानसून में स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के तहत एक करोड़ पौधेरोपित करेगा। जिसके तहत एसएफडी ने विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं और विद्यालय के छात्रों को पौधे सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ मिल कर 1001 पौधे रोपे। इस मौके पर मुख्य अतिथि किसान संघ प्रान्त उपाध्यक्ष नत्थी परमार ने कहा कि प्रकृति रचना में वृक्ष की महती भूमिका है। यह मानव का जीवन सहचर है। इस मौके पर जयपुर प्रान्त के सह मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ ने कहा छात्र कल का नहीं अपितु, आज का नागरिक है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मोनू परिहार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक करोड़ पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में पौधरोपण महाअभियान चलाएगी। खण्ड सह कार्यवाह गणेशपाल कुशवाहा ने बताया कि एबीवीपी की ओर से एबीवीपी 75 वर्ष लिखकर मानव शृंखला बनाई गई। इस दौरान अनिल कुमार यादव, अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ, नितिन कुशवहा, दिनेश हर्षाना, अंशुल परमार, संदीप गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर, ब्रजेश भास्कर, रामकेश बैंसला, राजेश कुशवहा, बंटी, मनीष मुद्गल कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जिला परिषद स्तर पर तीन सदस्यीय जांच प्रकोष्ठ गठित

धौलपुर. जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्योंं के लिए ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित जांच कराने के लिए जिला परिषद स्तर पर तीन सदस्यीय जांच प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच प्रकोष्ठ में अधिशासी अभियन्ता ईजीएस रामबोल सिंह को प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियन्ता मनरेगा राजेश लवानिया को सह प्रभारी, कनिष्ठ सहायक सरोज कुमार को पत्रावली संधारण तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कमलकिशोर कश्यप को कम्प्यूटराइज्ड कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारित करेंगे।