11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा, पुलिस-छात्रों में धक्का-मुक्की, सचिवालय गेट के टूटे कांच

कुलगुरु सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने पर छात्र नाराज हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

ABVP protest in Ajmer
एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गेट में घुसने से रोकती पुलिस- फोटो पत्रिका

राजस्थान के अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। कुलगुरु सचिवालय का कांच टूट गया। पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत ले लिया। छात्रों ने चेताया कि जल्द फैसला नहीं हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

यूजी तृतीय बीएससी की पुरानी स्कीम के तहत कई विद्यार्थियों के फेल होने और नम्बर कम आने को लेकर छात्र उबल पड़े। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री राजेंद्र कलास की अगुवाई में छात्र सोमवार दोपहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए। उन्होंने मेनगेट के बाहर प्रदर्शन किया।

पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

कुलगुरू सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने पर छात्र नाराज हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। सचिवालय के गेट का कांच और दो-तीन गमले टूट गए। डीन छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. मोनिका भटनागर भी पहुंच गए।

बैठ गए धरने पर

महानगर मंत्री कालस, जिला संयोजक मोनू प्रजापत और अन्य छात्र धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो छात्र भड़क गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ और छात्रों में बहस हुई। पुलिस ने प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुशाल प्रजापत, महानगर सह मंत्री कृष्णा ठाकुर और अमृत चौधरी हिरासत में ले लिया।

यह वीडियो भी देखें

परिणाम की हो जांच, मिले मौका

छात्रों ने कहा कि जल्दबाजी में परिणाम जारी करने से गड़बडि़यां हुई हैं। परिणाम की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन सहित ड्यू पेपर वाले विद्यार्थियों को परीक्षा का एक अवसर और मिलना चाहिए। इस दौरान कार्यवाहक कुलगुरू प्रो. कैलाश सोडाणी ने मोबाइल पर बातचीत की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने भी वार्ता की।

छात्रों ने तीन सूत्री ज्ञापन दिया है। कुलगुरू से छात्रों की फोन पर वार्ता हुई है। उच्च स्तर पर जो फैसला होगा वही मान्य होगा।
प्रिया भार्गव, कुलसचिव मदस यूनिवर्सिटी

यह भी पढ़ें- एबीवीपी का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग