23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Accident: सिटी बस के टायर ने कुचला कंडक्टर को, हुई दर्दनाक मौत

केसरगंज चौकी ने सिटी बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Google source verification

अजमेर.

नगर निगम (municipal corporation) द्वारा संचालित पुष्कर-अजमेर सिटी बस ने शनिवार को कंडक्टर को रौंद दिया। टायर (tyre) के नीचे आने से कंडक्टर की मौत हो गई। केसरगंज पुलिस चौकी ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Crime in Ajmer:अजमेर के दरगाह इलाके में चलता है यह काला कारोबार

सावर खान ने बताया कि उसके मामा शब्बीर मोहम्मद (40) नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बस में कंडक्टर (bus conductor) थे। यह बस दौराई से फायसागर के बीच संचालित है। शनिवार को केसरगंज इलाके में बस में सवारी बैठ रही थी। वहीं शब्बीर भी खड़े थे।

Read More:Agitation against CAA: अजमेर दरगाह के सामने हुआ सीएए-एनआरसी का विरोध

इसी दौरान बस को बैक (back) लेने पर उसके मामा टायर (tyre) के नीचे आ गए। उनके सिर से खून का फव्वारा छूट गया। राहगीरों और पुलिस ने उन्हें तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। केसरगंज चौकी ने सिटी बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Jee Main 2020: पहले चरण की जेईई मेन्स 6 से, साथ रखना होगा पहचान पत्र

आठ दिन पहले ड्यूटी ज्वॉइन
मृतक शब्बीर ने आठ दिन पहले ही सिटी बस में कंडक्टर की ड्यूटी ज्वॉइन (duty join) की थी। उनके दो बच्चे हैं। इस आपदा से परिवार सदमे में है। परिजन जल्द जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात (meet official) करेंगे।

Read More:Crime News: अजमेर में हुई ये crime वारदात, पढ़ें फटाफट

दरगाह इलाके में आग से धधकी बिल्डिंग

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह इलाके में भीषण आग से बिल्डिंग धधक उठी। अचानक हुई आगजनी से अफरा-तफरा मच गई। सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। अग्निशमन विभाग ने कुछ ऐसा मॉक ड्रिल शनिवार को अंजाम दिया।

दरगाह इलाके में बहुमंजिला इमारतें, होटल और गेस्ट हाउस संचालित हैं। सुबह 10.30 बजे दरगाह से सटे इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे समूचे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। इमारत में कई लोग फंस गए।