अजमेर. परीक्षा में गड़बडिय़ां (problem in exams) और विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ करने वाले कॉलेज के खिलाफ महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) ने कार्रवाई शुरू की है। विश्वविद्यालय कुचामन और नावां के कॉलेज में परीक्षा केंद्र निरस्त (cancell exam center) करेगा। कॉलेज के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद यह फैसला किया गया है।
read more: Ajmer News : इंटरनेशनल होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट
कुचामन और नावां के कॉलेज के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायतें (grievances) मिली थीं। इनमें परीक्षाओं के दौरान गड़बडिय़ों की शिकायतें मिली थीं। विद्यार्थियों ने संबंधित उपखंड (SDM) अधिकारियों को भी शिकायत पत्र दिए थे।
read more: करोड़ों की फल एवं सब्जी मंडी योजना पर फिर रहा पानी
परीक्षा केंद्र होंगे निरस्त
शिकायत पर विश्वविद्यालय ने आंतरिक जांच (internal inquiry) कराई। इसमें कॉलेज में हुई गड़बडिय़ां सामने आई। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जांच कमेटी (committee) ने दोनों कॉलेज के परीक्षा केंद्र निरस्त करने की सिफारिश की है।
read more: वीडियो : बच्चों ने खुद को किया लहूलुहान
विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कुचामन और नावां के कॉलेज में गड़बडिय़ों की शिकायत मिली थी। विद्यार्थियों ने भी ज्ञापन दिए थे। दोनों कॉलेज के परीक्षा केंद्र निरस्त किए जाएंगे। भविष्य में ऐसी शिकायतें जिस भी कॉलेज की मिलेंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति मदस विश्वविद्यालय
READ MORE:
स्नेचर्स से उड़ाई डेढ़ तोले सोने की चेन
कई दिनों की खामोशी के बाद शहर में चेन स्नेचर्स (cahin snatcher) फिर सक्रिय हो गए हैं। जौंसगंज इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई। तीन बाइकर एक महिला (women) की डेढ़ तोले सोने की चेन ले उड़े। महिला ने स्कूटी पर पीछा करने का प्रयास किया पर लुटेरे रफूचक्कर हो गए। महिला ने रामगंज थाना पुलिस में शिकायत दी है।
read more: MDSU: कैंपस में जंची कॉपियां, जल्द आया परिणाम
नारीशाल रोड-अशोक विहार निवासी सुजाता विश्नोई सुबह घरेलू सामान खरीदकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। जौंसगंज पुलिया के निकट तीन बाइकर्स (bikers gang) खड़े थे। सुजाता के नजदीक आते ही लुटेरे झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन तोड़ ली।