
जुजावल में मनरेगा के कार्य में जेसीबी से काम.
अजमेर. कंगाली का सामना कर रहे अजमेर विकास प्राधिरण ADA के नए साल में अच्छे दिन आ सकते हैं। प्राधिकरण 21 से 28 दिसम्बर के बीच अपनी दो नई योजनाओं में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए भू-खंडों की नीलामी शुरु करेगा। इससे प्राधिकरण को करीब 70 करोड़ रुपए आय होने की उम्मीद है। अमानत राशि 14 दिसम्बर से जमा होगी। प्राधिकरण डीआरएम कार्यालय के पास एंव सीआरपीएफ के सामने फूस की कोठी योजना Pallet Kothi scheme में खसरा नम्बर 3658 में 40000 प्रतिवर्गमीटर की दर से करीब 11800 वर्ग मीटर जमीन नीलामी के लिए रखी गई है।
इस भूखंड की नीलामी से प्राधिकरण को 48 करोड़ के आय की उम्मीद है। इसके अलावा प्राधिकरण ने ब्यावर रोड पर अपनी दौराई व्यावसायिक योजना Daurai Vocational d के 93 भूखंड (दुकान) नीलामी के लिए रखे है। इनके जरिए प्राधिकरण को करी 50 लाख रुपए की आय हो सकती है। इसके अतिरिक्त माकड़वाली रोड पर एक भूखंड शिक्षण संस्थान के लिए रेरा रजिस्टर्ड नीलामी के लिए रखा गया है।
पंचशील में डी-मार्ट के पास व्यावसायिक भूखं तथा पंचशील नगम में एक आवासीय भूख्ंाड नीलामी के लिए रखा गया है। प्राधिकरण की फूस की कोठी और दौराई व्यावसायिक योजना लम्बे समय से लम्बित चल रही थी। प्राधिकरण आयुक्त रेणू जयपाल ने हाल ही इनका रेरा रजिस्ट्रेशन करवाया है। फूस की कोठी योजना लांच करने और इसके अतिक्रमण हटाने आदि में आयुक्त की सक्रियता के चलते तेजी आई।
read more
Published on:
11 Dec 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
