29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीए ने प्री- कैम्प के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को दी जिम्मेदारी

आदेश जारी ,15 से 30 सितम्बर तक चलेगा कैम्पप्रशासन शहरों के संग अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
MGNREGA work by JCB

MGNREGA work

अजमेर. राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू किए जाने वाले 'प्रशासन शहरों के संगÓ अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभ देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से 30 सितम्बर प्री-कैम्प आयोजित करेगा। प्राधिकरण आयुक्त ने सोमवार को अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच कार्य बंटवारा करने तथा व्यवस्था सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए । शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगा। प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अधिकाधिक भूखंडधारियों को पट्टा, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, एकमुश्त शहरी लीज जमा कराने की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से ऑनलाईन तथा ऑफलाईन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। प्राधिकरण क्षेत्र की गैर अनुमोदित आवासीय योजनाओं में भूखंडधारियों को पट्टा जारी किए जाने के लिए 15 सितम्बर से आवासीय योजना के अनुसार तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। तैयारी शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर पटवारी एवं कनिष्ठ अभियंता से मौका रिपोर्ट करवाते हुए पट्टे जारी किए जाएंगे।

शिविर के दौरान आवेदन पत्रों की व्यवस्था, लिए जाने वाले शुल्कों का विवरण तथा जमा करवाने की व्यवस्था, अभियान के दौरान विभिन्न कलर के पट्टे जारी करने के लिए कलर प्रिंटर, ई-मित्र, नगर मित्र की व्यवस्था, प्रकरणों के ऑनलाइन निस्तारण की व्यवस्था, सड़क रिपेयर, लाइट, नालियों की मरम्मत आदि समस्या मौके पर ही निपटाई जाएगी। डीड राइटर, स्टाम्प वेंडर, नोटरी तथा ओथ कमिश्नर की व्यवस्था भी शिविर के दौरान होगी।

read more:चौरसियावास तालाब में हो रहा अतिक्रमण, जिम्मेदारों ने मूंदी आखें