1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अजमेर में पुजारी की मौत के बाद ब्राह्मण समाज उतरा सड़कों पर

सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

Google source verification

अजमेर. मंदिर प्रबंधन पर बेदखली के कथित प्रयासों से आहत पुजारी की ओर से केरोसीन उड़ेलकर खुद को आगे के हवाले करने एवं मौत के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। समाज के लोग सुबह से ही जेएलएन अस्पताल के सामने व केसरबाग पुलिस चौकी पर जमा हो गए। जहां जाम लगाकर मृतक पुजारी परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

जगन्नाथ मंदिर के वयोवृद्ध पुजारी गोविंद नारायण शर्मा की मौत के बाद शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरा। उधर परिजनों ने पोस्टमार्टम के कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए। सर्व ब्राह्मण समाज और परिजन मामले की उच्च स्तरीय जांच, पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं अग्रवाल समाज के लोग भी वार्ता के लिए पहुंचे।