6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Agitation: पकड़ी रेलवे एम्पलॉइज की गाडिय़ां, नाराज हुए कांग्रेस नेता

नेताओं ने अलवर गेट थाने के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस पर जबरन परेशान करने पर नाराजगी जताई।

Google source verification

अजमेर.

अलवर गेट थाना (alwar gata thana) पुलिस द्वारा सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बैठे करीब 10-15 रेलकर्मियों के वाहनों के चालान करने पर कांग्रेस (congress) नेताओं ने नाराजगी जताई। युवक कांग्रेस और एनसयूआई के नेताओं ने अलवर गेट थाने के बाहर नारेबाजी (agitation) की। उन्होंने पुलिस पर जबरन परेशान करने पर नाराजगी (show anger) जताई।

रेलकर्मियों ने बताया कि वे सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट (senior railway institute) में बैठे थे। वहां उनके वाहन भी खड़े थे। इस दौरान अलवर गेट थाना पुलिसकर्मी (police cops) मौके पर पहुंचे। उन्होंने देर रात शराब पीने (liquor) और वाहन (vehicle) चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया। साथ ही वाहनों को जब्त कर लिया। उन्होंने वाहनों का पंजीयन (registration), बीमा (insurance), लाइसेंस (licence)और अन्य दस्तावेज (documents) दिखाए, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने।

read more: SP MEET: रोड की चौड़ाई बढ़ानी है, आप करेंगे दो इंच दुकान पीछे….

कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
मामले की जानकारी मिलने पर युवक कांग्रेस (youth congress)और एनएसयूआई (NSUI) के नेता अलवर गेट थाना पहुंच गए। डॉ. सुनील लारा, लोकेश शर्मा, मोहित मल्होत्रा और अन्य ने थाने के बाहर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट रेलकर्मियों (railway workers) का क्लब (railway club) है। पुलिस ने रेलकर्मियों को जबरन शराब पीने और वाहन चलाने का तर्क देकर पकड़ा है। यह आमजन (public) को परेशान करने का द्योतक है।

read more: सावधान, आगे खतरनाक रोड है, देखें वीडियो

रेलकर्मियों को नहीं पकड़ा गया है। नियमानुसार केवल वाहन संबंधित कार्रवाई की गई है।
मुकेश चौधरी, थानाधिकारी, अलवर गेट

गैंगस्टर जितेंद्र एक दिन के रिमांड पर

मनी एक्सचेंज कारोबारी (money exchange business ) मनीष मूलचंदानी की हत्या एवं लूट के मास्टर माइंड जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना को कड़ी सुरक्षा (special security) में पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के रिमांड (police remand) पर पुलिस को सौंपा है। रविवार को उसे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।आगरा गेट इलाके में 21 फरवरी को सरेआम फायर कर मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंदानी की हत्या हुई थी।

read more: Reality Check-बैंकों में कहीं गार्ड नहीं तो कहीं बंद मिले अलार्म

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़