30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 डिग्री तापमान में पांचवीं और आठवीं के बच्चों की ‘अग्नि’ परीक्षा

विभागीय लापरवाही से 5 से 20 किलोमीटर दूर तक बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र - मासूमों के सामने तपती दोपहरी में परीक्षा केन्द्रों तक जाने और परीक्षा देने की मजबूरी - 8वीं की 16 तो, 5वीं की 19 अप्रेल से शुरू होनी हैं परीक्षाएं - परीक्षा के समय और केन्द्रों की दूरी को लेकर अभिभावकों और बच्चों में है आक्रोश

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 12, 2022

45 डिग्री तापमान में पांचवीं और आठवीं के बच्चों की ‘अग्नि’ परीक्षा

45 डिग्री तापमान में पांचवीं और आठवीं के बच्चों की ‘अग्नि’ परीक्षा

धौलपुर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा तापमान जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। अप्रेल के दूसरे सप्ताह में ही क्षेत्र में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सूर्य का कहर इस कदर है कि सुबह से ही झुलसाने वाली गर्मी पडऩे लगी है। ऐसी तपती दोपहरी में कक्षा 5वीं और 8वीं के बच्चों को ‘अग्नि’ परीक्षा देनी होगी। दरअसल, इन दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक का रखा गया है। टीकाटीक दोपहर में मासूमों को परीक्षा केन्द्र जाना होगा और परीक्षा देनी होगी। वहीं, जिले में कई स्थानों पर तो बच्चों के लिए 20 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

बड़े बच्चे सुबह, छोटे दोपहर को देंगे परीक्षा

एक ओर, शिक्षा विभाग ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह नौ से 11:45 बजे तक का रखा है। वहीं, दूसरी ओर पांचवीं और आठवीं के छोटे बच्चों के लिए चिलचिलाती दोपहरी में ढाई से चार बजे तक का समय रखा गया है।

कॉलेज की परीक्षा डेढ़ घंटे, बच्चों की ढाई घंटे

राज्य में विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हुआ है। इसमें कॉलेज के बच्चों को एक परीक्षा का समय डेढ़ घंटे ही रखा गया है। हाल ही राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर शामिल हैं। इसके विपरीत पांचवीं और आठवीं के छोटे बच्चों को भरी दोपहरी में ढाई घंटे परीक्षा देनी होगी।

आठवीं व पांचवी की परीक्षा

प्राथमिक शिक्षा अधिकगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांचवी की परीक्षा 19 अप्रेल से शुरू होकर 27 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी। इस बार कक्षा पांचवीं की परीक्षा में ए से डी स्तर पर विद्यार्थियों की ग्रैडिंग दी जाएगी। जबकि, प्रांरभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा आठवीं की परीक्षा 16 अप्रेल से शुरू होकर 27 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी।

पेपर पैर्टन में किए बदलाव

इस वर्ष आठवीं के पेपर पैर्टन में बदलाव किया गया है। आठवीं के परीक्षार्थियों को पेपर बुकलेट दी जाएगी। जिसमें प्रश्न के नीचे ही उत्तर के लिए स्थान होगा। परीक्षार्थियों को उसी स्थान में अपने उत्तर लिखने होंगे। इस बार आठवीं के परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकिाएं अलग से नहीं दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

बच्चों और अभिभावकों को सता रही चिंता

बढ़ते तापमान व गर्मी के बावजूद पांचवीं और आठवीं बोर्ड का समय दोपहर दो बजे से रहने से बच्चों व अभिभावकों को चिंता सताने लगी है। अभिभावकों का कहना है कि गर्मी के हालात झुलसा देने वाले बन रहे हैं। दोपहर के समय तो घर से निकलना भी दुभर हो रहा है। इसके बावजूद 8वीं और 5वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है। कई स्कूलों के परीक्षा केन्द्र भी 5 से 20 किमी तक दूर है। ऐसे में दोपहर के समय छोटे बच्चों को परीक्षा केन्द्र पहुंचाने व वापस लाने के लिए अभिभावकों को खासा परेशान होना पड़ेगा। तपती दुपहरी के कारण परीक्षार्थियों को तापघात का खतरा भी है।

5वीं में 253 तो 8वीं में 114 केन्द्र

जिले में पांचवीं की परीक्षा के लिए 253 परीक्षा केन्द्र तथा आठवीं के लिए 114 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में पांचवीं में 36100 परीक्षार्थी तथा आठवीं में 28376 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

कक्षा पांचवीं में यूं रहेगी ग्रेडिंग स्कैल

ए प्लस 91 से 100
ए 76 से 90

बी 61 से 75
सी 41 से 60

डी 0 से 40

केस १

पंचायत समिति बाड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उवासा व देवीसिंह का पुरा के कक्षा 8 के छात्रों का परीक्षा केंद्र 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर चिलाचोंद बनाया गया है। वहीं, पांचवीं के विद्यार्थियों को भी 10 किलोमीटर दूर परीक्षा देने सहेड़ी जाना पड़ेगा।

केस 2
धौलपुर पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर के बच्चों को करीब पांच किलोमीटर दूर विश्नौदा जाना पड़ेगा। दोनों विद्यालयों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग भी है। ऐसे में बच्चों को यह बाधा भी पार करनी होगी।

केस 3

पंचायत समिति सैंपऊ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानपुर में पिछले कई सालों से पांचवी का बोर्ड परीक्षा केंद्र रहता आया था। इस बार इस स्कूल के परीक्षा केंद्र को समाप्त कर दिया। मानपुर के अलावा प्राथमिक विद्यालय लंगोट पुरा व छोटा मानपुर के कक्षा 5वीं के छोटे बच्चों का परीक्षा केंद्र 8 किलोमीटर दूर राउमावि बहरावती में बना दिया गया।

केस 4

विभाग की ओर से नियमों के विपरीत जाकर सखवारा ग्राम पंचायत के यूपीएस ठेकुली के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत से भी बाहर राउमावि निधेरा खुर्द में बना दिया गया है। यही, हाल ठेकुली व पीएस दलेलपुर के कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के साथ हुआ है। जिनका परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमगढ़ा बनाया गया है। ऐसे में इन नन्हें बच्चों को 5 से 7 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके जाना पड़ेगा।

इनका कहना है

आठवीं और पांचवीं की परीक्षाओं का समय सुबह का किया जाना चाहिए। वहीं, दूर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों को रद्द कर पास ही केन्द्र दिए जाने चाहिए।
- राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष, पंचायतीराज कर्मचारी संघ

परीक्षा का समय निर्धारण विभागीय स्तर पर हुआ है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं, जिले में पूरी कोशिश की गई है कि बच्चों को दूर परीक्षा केन्द्र नहीं जाना पड़े।
- महेश मंगल, प्राचार्य, डाइट धौलपुर