1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agrasen jayanti: अजमेर में अग्रसेन जयंती पर होंगे यह शानदार कार्यक्रम

शहर में कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस बार अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

2 min read
Google source verification
अजमेर में अग्रसेन जयंती पर होंगे यह शानदार कार्यक्रम

अजमेर में अग्रसेन जयंती पर होंगे यह शानदार कार्यक्रम

महाराजा अग्रसेन की 5146 वें जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार से शहर में कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस बार अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी और शिवशंकर फतेहपुरिया ने बताया कि सुबह 9 बजे अग्रवाल शाला में ध्वजारोहण होगा। मुख्य अतिथि संजीव और मुक्ता अग्रवाल होंगे। जीएलओ मैदान पर शुक्रवार से ही अग्रसेन प्रीमियम लीग की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता 19 सितंबर तक कराई जाएगी। इसमें समाज के नौजवान, महिलाएं व पुरुषों की टीम के बीच मुकाबले होंगे। मुख्य अतिथि सूरज नारायण गर्ग और लोकेश अग्रवाल होंगे।

यूं चलेंगे कार्यक्रम

20 सितम्बर : नया बाजार चौपड़ पर श्याम भजन संध्या, कोलकाता के सौरभ शर्मा, अशरफ तथा ऋतु पांचाल और अन्य प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल, डॉ. विष्णु चौधरी होंगे।

21 सितंबर : सीताराम बाजार केसरगंज से अग्रवाल पाठशाला भवन तक वाहन रैली। इसी शाम को म्यूजिकल हाऊजी का आयोजन।

22 सितंबर : स्कूल भवन में अग्रसेन मेला। खाने-पीने व गेम्स की लगेंगी स्टॉल।

23 सितंबर : दोपहर 3.30 बजे पहली से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग की प्रतियोगिता। शाम को आनंद उत्सव में केकड़ी के बुद्धि प्रकाश दाधीच देंगे संगीतमय प्रस्तुति।

24 सितम्बर :महिला खेलकूद के तहत बॉल, रेस चना पिक, बिस्कुट कॉइन,पेपर क्राफ्ट, डॉट मंडाला, एन्वेलप मेकिंग, कलश-सब्जियों की ज्वैलरी सजाओ प्रतियोगिता

24 सितंबर : म्यूजिकल नाइट एवं डांडिया। मुंबई के एस बघेला, बड़ौदा की चेताली प्रस्तुत करेंगी गीत।

25 सितंबर : सुबह मस्ती की पाठशाला, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर। शाम को अग्रसेन सर्कल पर महाराज अग्रसेन की महाआरती। अग्रवाल पाठशाला में महिला सांस्कृतिक के तहत फैंसी ड्रेस, एकल और युगल नृत्य, फैशन शो प्रतियोगिता।

26 सितंबर : आगरा गेट से सीताराम बाजार केसरगंज तक प्रभातफेरी। महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा शाम 4 बजे ब्लू केसल धर्मशाला केसरगंज से प्रारंभ होगी। यह मुख्य मार्ग से होकर अग्रसेन नगर पहुंचेगी।

27 सितंबर : सांस्कृतिक संध्या एवं तीन साल के उत्कृष्ट विद्यार्थियों-प्रतिभाओं का होगा सम्मान

28 सितंबर : अग्रवाल समाज की भोजन प्रसादी।