31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer सप्लाई के दौरान नलों में आया गंदा व बदबूदार पानी

आर. के. पुरम : क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध, पानी के टैंक में भर जाता है दूषित पानी

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

May 08, 2023

Ajmer सप्लाई के दौरान नलों में आया गंदा व बदबूदार पानी

Ajmer सप्लाई के दौरान नलों में आया गंदा व बदबूदार पानी

अजमेर. शहर में गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। हालात यह हैं कि जिन घरों में सप्लाई का पानी सीधा टैंक में जा रहा है, वहां लोग गंदा पानी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं।बी. के. कौल नगर के पास स्थित आर. के. पुरम में रविवार शाम करीब पांच बजे पानी की आपूर्ति हुई। इस दौरान लोगों को पानी में सीवरेज की बदबू आई। लोग जानकारी करते इससे पहले ही काफी पानी टैंक में भर गया। कई लोगों ने टंकियों में पानी चढ़ा लिया। पता चलने पर लोगों ने घरों के नल ही बंद कर दिए।

सीवरेज के पानी जैसी बदबू

क्षेत्रवासी माधुरी गर्ग ने बताया कि पानी से ऐसे बदबू आ रही है, जैसे किसी ने सीवर का पानी छोड़ दिया हो। कुछ दिन पहले भी गंदे पानी की सप्लाई हुई थी। इसके बाद टैंक को साफ कराया था, लेकिन आज फिर वही दिक्कत हो गई। अब तीन दिन बाद पानी आएगा क्या करें? पहले भी ऐसा हुआ तो जानकारी पार्षद प्रतिभा पाराशर को दी थी। उन्होंने अधिकारियों को भी बताया था।

मुस्लिम मोची मोहल्ले में नाली में से जा रहे पाइप

मुस्लिम मोची मोहल्ले में अवैध रूप से पाइप नाली में ही बिछा दिए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अधिकांश जल कनेक्शन अवैध हैं। पार्षद के. के. त्रिपाठी ने बताया कि नालियों में से पाइप से आए दिन नालियां जाम होती हैं। पानी सड़क पर बहता है। सफाई कर्मचारी काफी परेशान हैं।

कोटड़ा में भी दिक्कत

कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता के अनुसार कोटड़ा क्षेत्र में आए दिन गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को अवगत कराया है।