
बिजली चोरी रोकने की शुरू हुई कार्रवाई
अजमेर. कृषि कनेक्शनों पर तय समय से ज्यादा बिजली की आपूर्ति कर अजमेर डिस्कॉम को नुकसान पहुंचाने पर 56 अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है। अजमेर डिस्कॉ मके प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने इस लापरवाही को गम्भीरता से लेते नागौर, सीकर ब झुंझुनूं जिले के 56 अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है।
भाटी ने बताया कि कृषि कनेक्शन पर दिन के ब्लॉक पूरे 6 घण्टे एवं रात्रि के ब्लॉक में 7 घण्टे बिजली दें। इसके बावजूद तय समय से ज्यादा बिजली देने की जानकारी मिलने पर जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि नागौर, सीकर व झुंझुनूं जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कृषि कनेक्शन पर तय समय से ज्यादा बिजली दी गई। यह कृत्य निगम के साथ राजस्व नुकसान की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नागौर जिले में 16, सीकर जिले में 37 एवं झुंझुनूं जिले में 3 अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है। इनमें 12 सहायक अभियंता एवं 44 कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं
Published on:
22 Jan 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
