
Ajmer Discom :
भूपेन्द्र सिंह
अजमेर.लॉक डाउन lock down के चलते उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं पा करवा रहे हैं। इससे अजमेर विद्युत वितरण निगम Ajmer DISCOM की माली हालत खस्ता है,लेकिन इसके बावजूद निगम ने कुशल प्रबन्धन के चलते 40 करोड़ crore रुपए की बचत की है। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत उपलब्ध करवान के लिए विभिन्न ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं (पावर जनरेटर्स) से बिजली खरीदी जाती है तथा विद्युत विक्रय से प्राप्त राजस्व में से विद्युत खरीद के बिलों की राशि का भुगतान किया जाता है। निगम द्वारा क्रय की गई विद्युत के बिलों की राशि का भुगतान एक निश्चित तिथि पर देय होता है। इन बिलों की राशि का भुगतान देय तिथि से पहले करने पर छूट मिलती है एंव देय तिथि के उपरांत भुगतान करने पर अधिभार देय होता है। निगम ने जहां 28.04 करोड़ का अधिभार बचाया saves surcharge वहीं 12.55 करोड़ की छूट (रिबेट) discount भी प्राप्त करत हुए 40 करोड़ रुपए की बचत की।
एक साल में खरीद 10433.66 करोड़ की बिजली
निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के विभिन्न ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं से 10433.66 करोड़ की बिजली खरीदी गई। निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न स्तरों पर विद्युत छीजत को कम करने के प्रयास किए गए। इसके चलते वित्तीय वर्ष 2018-19 के17.81 प्रतिशत छीजत से 2.50 प्रतिशत कम होकर वित्तीय वर्ष 2019-20 में छीजत15.31प्रतिशत ही रह गई। इस प्रकार विद्युत छीजत कम होने से प्राप्त अतिरिक्त आय से वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं को समयपूर्व भुगतान करके 12.55 करोड़ की छूट (रिबेट) प्राप्त की गई साथ ही 28.04 करोड़ के अधिभार की बचत की गई। इस प्रकार अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष2019-20 के दौरान विद्युत के बिलों की राशि के भुगतान में कुल 40.59 करोड़ की बचत की गई।
31मई तक उपभोक्ता भी ले5प्रतिशत की छूट
निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने निगम के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वे अपना बिल ऑनलाईन भी जमा करा सकते हैं। कृषि श्रेणी एवं 150 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग वाले उपभोक्ता 31 मई तक बिल जमा कराने पर अगले बिल में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
20 May 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
