7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है खुद को ‘लेडी डॉन’ बताने वाली राजस्थान की ये लड़की? जिसने गैंगस्टर लॉरेंस के साथ डाली ऐसी फोटो

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो डालकर रील्स पोस्ट करना और हथियारों की फोटो स्टेट्स पर लगाना अजमेर की एक युवती को महंगा पड़ गया है।

2 min read
Google source verification
shivani-lawrence bishnoi

अजमेर। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो डालकर रील्स पोस्ट करना और हथियारों की फोटो स्टेट्स पर लगाना अजमेर की एक युवती को महंगा पड़ गया है। खुद को ‘लेडी डॉन’ बताने वाली श‍िवानी नाम की युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, हिरासत में ली गई युवती को कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन, क्या आपको पता है कि यह युवती कौन है और इसके ऐसा क्यों किया?

सोशल मीड‍िया सेल की टीम को श‍िवानी का अकाउंट मिला। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक युवती ने गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई की फोटो व उसकी आवाज का इस्तेमाल कर अपने बायो में स्वयं को ‘लेडी डॉन’ बता दिया। उसने गूगल से बुलेट से अपने नाम का पहला अक्षर ‘एस’ और हथियार की तस्वीर डाउनलोड कर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर पर फोटो लगाकर रील बनाई और अपलोड की थी।

बता दें कि इंस्‍टाग्राम पर श‍िवानी के 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं और उसकी प्रोफाइल पर गैंगस्‍टर लेडी डॉन लिखा हुआ है। शिवानी सैनी नाम की आईडी से 453 पोस्‍ट डाली गई है। लेकिन, पुलिस एक्शन के बाद कई पोस्ट शिवानी ने डिलीट कर दी है।

शिवानी ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी हथियारों के साथ पोस्ट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हिमांशु जांगिड़ का कहना है कि सोशल मीडिया पर शिवानी नामक युवती ने हथियारों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। सोशल मीडिया सेल की सूचना पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन व अपराधी तत्वों के साथ फोटो डालना गैरकानूनी है। पूर्व में भी कई मर्तबा आमजन को चेताया जा चुका है।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उठाया ये कदम

सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हुई पोस्ट के सामने आते ही मंगलवार सुबह सिविल लाइन्स थाने की कार्यवाहक थानाधिकारी भारती गिरीराज ने टीम सहित लोहाखान शिव मंदिर वाली गली के मकान में दबिश देकर शिवानी पुत्री चन्द्रप्रकाश को हिरासत में ले लिया। पड़ताल में सलोनी ने फॉलोअर बढ़ाने और फेमस होने के लिए पोस्ट डालना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने उसे निरुद्ध कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई।

राजस्थान में पहली बार अग्निवीर को शहीद का दर्जा, आतंकियों ने जितेंद्र सिंह के सिर में मारी थी गोली

दस माह पहले भी नकली पिस्टल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब शिवानी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिवानी को दस माह पहले क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। तब उसने आनासागर पुरानी चौपाटी के सामने चौपहिया वाहन से उतरते हुए हथियार लहराने का वीडियो वायरल किया था। हालांकि, पुलिस की पड़ताल में हथियार नकली निकला था।

यह भी पढ़ें: पुलिस जीप के साथ सिंघम स्टाइल में बनाई रील, वायरल होते ही 3 पुलिसकर्मियों को लगा बड़ा झटका, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें: रविंद्र सिंह भाटी ने युवकों को पुलिस जीप से उतारा, देखते रह गए अधिकारी