
Ajmer Hotel Fire : राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अजमेर जिले के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज़ में भीषण आग लग गई। इस आग में एक मासूम बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया आकउंट X में लिखा कि आज अजमेर के एक होटल में लगी भयावह आग से 4 लोगों की मृत्यु और कई अन्य के गंभीर रूप से झुलस जाने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे लिखा कि इस घटना की निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है इस हादसे में दिवंगत जनों की आत्मा को शान्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Published on:
01 May 2025 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
