
ajmer lile line : बीसलपुर बांध में मात्र 10 मीटर पानी शेष
मेवदाकलां (अजमेर).
वर्तमान में बीसलपुर बांध में अभी तक 10 मीटर पानी और शेष बचा है, जिसके चलते आने वाले महीनों में पीने के लिए पानी और मिल सकता है, लेकिन प्रतिदिन 3 से 4 सेंटीमीटर घटता जलस्तर चिंता का विषय है। हालांकि इस बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित के जिलों में भी पानी की सप्लाई इसी बांध से होती है। सिंचाई विभाग के अनुसार बांध में सोमवार को देर शाम तक बांध का जलस्तर 305.16 आरएल मीटर था। बांध से प्रतिदिन अजमेर जिले को 260 एमएलडी, जयपुर जिले को 400 एमएलडी तथा टोंक जिले को 20 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। बांध में अब कुल 2.45 टीएमसी पानी शेष बचा है।
सिंचाई विभाग के अनुसार बांध से जमीनी सतह से 295 आरएल मीटर तक का पानी पंपों से लिया जा सकता है। उसके बाद बांध के नजदीक बने कॉपर डेम के निकट वाले भराव में से अलग से पंप लगाकर पानी ले सकते हैं। यदि दिनोंदिन पानी का जलस्तर घटता गया तो बांध का पैंदा दिखना शुरू हो जाएगा।
हालांकि गर्मियों में जलदाय विभाग ने घटते जलस्तर को लेकर पानी की दिनोंदिन कटौती एवं पेयजल सप्लाई अंतराल बढ़ाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है। बांध से प्रतिदिन 3 से 4 सेंटीमीटर तक पानी पेयजल सप्लाई के लिए लिया जा रहा है। 295 आरएल मीटर पर बांध के निकट नदी का पैंदा दिख जाता है।
पिछले पांच दिनों का लेखा जोखा
305.30 आरएल मीटर 11 जुलाई 2019
305.27 आरएल मीटर 12 जुलाई
305.24 आरएल मीटर 13 जुलाई
305.20 आरएल मीटर 14 जुलाई
305.16 आरएल मीटर 15 जुलाई
Published on:
16 Jul 2019 05:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
