Ajmer Accident : अजमेर के लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई। कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई।
Ajmer Accident : अजमेर के लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस की रफ्तार तेज होने से हादसा हो गया। हालांकि स्कूल बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं पहुंची। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार से लोहागल इलाके में डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज धमाका होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई।
हादसे के बाद बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक तेज गति से चलते से वाहन चलाते हैं। इससे हमेशा हादसों का अंदेशा रहता है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नाराज ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर बस तेज गति से चला रहा था। ड्राइवर ने ओवरटेक के चक्कर में बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया था। बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पर ईश्वार की दया थी कि सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं।