22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video -अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल का हुआ किशनगढ़ नेशनल हाईवे पर accident

किशनगढ़ के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल की कार का एक्सिडेंट हो गया।

2 min read
Google source verification
ajmer range IG malini agarwal met with an accident on highway

अजमेर . किशनगढ़ के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल की कार का एक्सिडेंट हो गया। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान आईजी अपने परिवार के साथ कार में सवार थी। दुर्घटना में हाल फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अग्रवाल जयपुर से अजमेर कार में आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपको बता दें मालिनी अग्रवाल पिछले डेड़ साल से अजमेर में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें....अनुपस्थित रहने वाले सिपाही को 15 दिन का अल्टीमेटम

अजमेर.जिला पुलिस में सिविल लाइन थाने में कार्यरत एक सिपाही करण सिंह बिना कारण बताए गत 22 अगस्त से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उसके खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई विचाराधीन है। पुलिस विभाग ने उसे कई बार अपना पक्ष रखने को सूचित किया किंतु वह उपस्थित नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिह ने गुरुवार को सिपाही को अंतिम नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अन्यथा उसके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।


शांतिभंग करने के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार अजमेर. रामगंज थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के मामले में आठ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शांति भंग करने के आरोपित भगवान गंज निवासी राजपाल, पदम उर्फ महेश, विनोद,अर्जुन नकुल, सहदेव को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार आरोपित पहाडग़ंज निवासी कालू उर्फ अशोक व बंटी मलवानी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बिना हेल्मेट वाहन चलाते पकड़ा अजमेर.अलवर गेट थाना पुलिस ने बगैर हैलमेट वाहन चलाते दो जनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए चालान पेश किए।

महिला को स्वाइन फ्लू

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती अजयनगर निवासी एक 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे शुरू किया गया। पीडि़ता एवं उनके संपर्क में आने वाले परिजन को भी टेमी फ्लू दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि पीडि़त महिला का स्वाब का नमूना जेएलएन मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भिजवाया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में महिला का इलाज जारी है। संबंधित डिस्पेंसरी के चिकित्साधिकारी को भी पीडि़ता के घर के आसपास सर्वे करवा कर सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीजों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।